जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014।लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत जिले की सभी पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल 2014 को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ । जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक के अनंतिम आंकडों के अनुसार जिले में औसत 48.68 प्रतिशत मतदान होने की खबरे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह निर्धारित समय 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा। मतदान संपन्न करा कर मतदान दल मतदान सामग्री के साथ शाम को मतदान सामग्री संकलन स्थल शासकीय कृषि महाविद्यालय पर पहुंचना शुरू हो गये थे। यह कार्य आज 18 अप्रैल 2014 को प्रातः 4 बजे पूर्ण हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 खाडे ने जिले में शांति पूर्वक मतदान संपन्न होने पर मतदान दलों सहित निर्वाचन व्यवस्था से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया।
मतदान के बाद कृषि महाविद्यालय में जमा हुईं ई.वी.एम. मतगणना 16 मई को
डाॅ0 खाडे ने बताया कि 17 अप्रैल 2014 को मतदान के पश्चात पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ई.वी.एम. कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में जमा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यहीं से 16 मई 2014 को मतगणना होगी।
प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान संबंधी स्क्रूटनी संपन्न
टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। आज प्रातः प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन की उपस्थिति में जिले में हुए मतदान की स्क्रूटनी की गई । इस अवसर पर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि श्री केके भट्ट, श्री महेंन्द्र जैन, श्री मुन्नीलाल यादव, श्री शीलचंद्र अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, निर्वाचन प्रेक्षक टीकमगढ़ श्री अहमद हुसैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह तथा संबंधित सभी आठ ए.आर.ओ., श्री अनय द्विवेदी, श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री एस.एल. सोनी, श्री पी.डी. भनिया, श्रीमती सपना लोवंशी, श्रीमती दिव्या अवस्थी तथा श्री डी.पी. द्विवेदी उपस्थित रहे। बैठक में विधानसभावार मतदान की समीक्षा की गई। आयोग के निर्देशानुसार औसत से अधिक एवं कम मतदान वाले केंद्रों की तथा ऐसे मतदान केंद्रों जहाँ किसी कारण से मतदान में कोई रूकावट या बाधा उत्पन्न हुई हो या मतदान के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई हो या ऐसे मतदान केंद्र जहाँ एक ही पार्टी के एजेंट उपस्थित रहे हों, के संबंध में संबंधित ए.आर.ओ. द्वारा जानकारी दी गई तथा विस्तार से चर्चा की गई।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले में पेड न्यूज का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ
टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिले में पेड न्यूज का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ, न ही प्रमाणीकरण हेतु कोई इलेक्ट्राॅनिक विज्ञापन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिला मुख्यालय पर जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का गठन किया गया था। इस समिति द्वारा चयनित दल द्वारा 24 ग 7 आधार पर जिले में स्थित इलेक्ट्रानिक चैनलों का अनुवीक्षण किया गया। साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की प्रतिदिन समीक्षा की गई।
जिले में एक लाख 23 हजार रूपये मूल्य की शराब जप्त
टीकमगढ़, 18 अप्रैल 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले में एक लाख 23 हजार 450 रूपये मूल्य की 12 सौ दो लीटर अवैध शराब जप्त की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान अवैध शराब को जप्त करने हेतु 232 छापेमार कार्रवाई की गई तथा इस दौरान 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया।