भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी वाराणसी के अलावा वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अमित शाह ने दी।
शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे और उनके पर्चा भरने के बाद पूर्वांचल में मोदी की लहर 'सूनामी'में बदल जाएगी।
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रथम दो चरणों में हुए मतदान के बाद जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उससे ऐसा लगता है कि जनता कांग्रेस को हटाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।
उन्होंने कहा, "प्रथम दो चरणों में 21 सीटों पर मतदान हो चुका है। हमारे आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 21 में से 18 सीटें जीतेगी। मतदान के दौरान यह साफ हो गया है कि उप्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के खिलाफ लहर चल रही है।"