भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के कटिहार और सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मतदाताओं ने केंद्र की मौजूदा सरकार की विदाई तय कर दी है। 'मां-बेटे की सरकार'गई। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक के हुए मतदानों के बाद यह कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार गई, लेकिन अब जो चुनाव होना है उसमें मजबूत सरकार के लिए मतदान करना है।
मोदी ने राहुल पर गरीबी का टूरिज्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गरीबों के घर जाकर गरीबों को देखना चाहते हैं कि आखिर गरीब कैसे रहते हैं और वे कौन हैं। इसके बाद फोटो उतरवाते हैं, जैसे लोग ताजमहल घूमने जाने के दौरान करते हैं। उन्होंने कहा, "सोने का चम्मच लेकर जन्मे व्यक्ति को गरीबी से क्या मतलब। वे तो गरीबी का मजाक उड़ाते हैं।"
किशनगंज संसदीय क्षेत्र से जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार द्वारा चुनाव से अलग हट जाने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे गठबंधन करते हैं जो अब खुलकर सामने आ गया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में महान पंडित कहलाने वाले अहंकार में डूबे लोगों को अब जनता पहचान चुकी है। उन्होंने सभा में आए लोगों का मैथिली भाषा में अभिनंदन करते हुए बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि इस चुनाव में देश का भविष्य बिहार बनाने वाला है।
मोदी ने अमेरिका के एक अखबार की चर्चा करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि मां-बेटे ने एक नया मॉडल 'आरएसवीपी मॉडल'लाया है जिसमें एक लाख रुपये चार वर्ष में 300 करोड़ रुपये बन जाते हैं। आरएसवीपी का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा, आर-राहुल, एस-सोनिया, वी-वाड्रा और पी-प्रियंका।
उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों को मत देने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं तो इन मां-बेटे की सरकार से मुक्ति लीजिए। बिहार में तीसरे चरण में कटिहार और सुपौल में 24 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा ने कटिहार से निखिल चौधरी को तथा सुपौल से विश्वमोहन ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।