पश्चिम बंगाल में बड़े घोटाले होने का दावा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला किया। राहुल ने आरोप लगाया कि ममता सरकार घोटालेबाजों को छिपा रही है। मालदा जिले के शामसी में आयोजित रैली में राहुल ने कहा, "बंगाल में बड़े घोटाले रहो रहे हैं। आप सभी शारदा (चिट फंड) घोटाले के बारे में जानते हैं जिसमें 20 लाख लोगों के साथ धोखा हुआ।"
उन्होंने कहा, "सेबी और इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन यहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और इसे छिपा रही है।"शारदा के प्रमोटर सुदीप्त सेन पहले से ही गिरफ्तार हैं और मामले की जांच में जुटी ईडी ने हाल ही में सेन की पत्नी और बेटे को कालाधन सफेद करने के कथित प्रयास में गिरफ्तार किया है।
इसी मामले में गिरफ्तार तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने इस घोटाले में पार्टी के कई साथियों के संलिप्त रहने का बार-बार आरोप लगाया है। राहुल ने ममता बनर्जी सरकार पर शिक्षकों की भर्ती में नियम-कायदों को ताक पर रख योग्य व्यक्तियों की जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं को भरे जाने का भी आरोप लगाया।
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति में बरती गई कथित अनियमितता के बारे में उन्होंने कहा, "35000 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई। इसमें भी घोटाला हुआ। सरकारी निर्देशों को ताक पर रख पढ़ाने में योग्य व्यक्तियों की जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं को रख लिया गया।"ममता के इस आरोप का कि केंद्र सरकार ने राज्य को धन मुहैया नहीं कराया, राहुल ने कहा कि मनरेगा के तहत राज्य को 1200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया।