बिहार के सुपौल जिले के एक गांव में आईसक्रीम खाने के बाद कम से कम 40 बच्चे बीमार हो गए। इस आशय की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन बच्चों को हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि अन्य को प्रारंभिक जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि यह घटना पिपरा थाना अंतर्गत विष्णुपुर गांव में घटी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्चों ने आईसक्रीम खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत की और कै करना शुरू कर दिया। अधिकांश बच्चे किशोर वय से कम के हैं। बीमार बच्चों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया और प्रारंभिक जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। आधा दर्जन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।