चुनाव परिणामों पर असर डालने वाले एक सनसनीखेज खुलासे के मुताबिक महराष्ट्र में करीब 60 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को नाम नहीं जाहिर होने देने की शर्त पर बताया कि आवासीय पता पर मतदाताओं के नहीं होने के कारण नाम हटाया गया है।
राज्य के मुख्य निर्वाची अधिकारी नितिन गाडरे ने बताया, "कोई नाम नहीं गायब है। मतदाता सूची से नाम हटाने का काम वैधानिक प्रक्रिया के तहत छह माह पूर्व ही किया गया था।"गाडरे ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को संशोधित सूची दी जा चुकी है और जिला कलेक्टर के दफ्तरों पर प्रदर्शित किया गया है। नई मतदाता सूची पिछले छह माह से राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।