कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुजरात विकास मॉडल और इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि गुजरात मॉडल 'टॉफी'मॉडल से ज्यादा कुछ नहीं है, जिसने केवल कुछ उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाया है और किसानों तथा गरीबों के हितों को नजरअंदाज किया है। राहुल जयपुर से 200 किलोमीटर दूर करौली शहर में रैली को संबोधित कर रहे थे।
राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपतियों को 45,000 एकड़ जमीन मात्र 300 करोड़ रुपये में दे दी गई। उन्होंने कहा, "गरीब किसानों की जमीनें एक रुपये प्रति मीटर के हिसाब से बेच दी गई। एक रुपये में यहां आप टॉफी खरीदते हैं, वहां जमीन एक रुपये मीटर बेंची गई।"उन्होंने कहा, "आडवाणी और जसवंत सिंह को किनारे कर दिया गया। अगर वाजपेयी (अटल बिहारी) होते तो वह भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे होते।"कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा पर कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "भाजपा ने हमारे घोषणा-पत्र की नकल कर ली।"उन्होंने कहा, "वे कह रहे हैं कि वे एक रैंक एक पेंशन उपलब्ध कराएंगे। जबकि हम पहले ही यह योजना लागू कर चुके हैं। वे विनिर्माण कॉरिडोर बनाने की बात करते हैं, जबकि हमने इस औद्योगिक कॉरिडोर पर पहले ही काम शुरू कर दिया है।"राहुल ने कहा, "पिछले 10 सालों में हमने 15 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों, कमजोरों और किसानों की पार्टी है। कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रैली को संबोधित किया। राजस्थान में करौली-ढोलपुर और चार अन्य लोकसभा सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होने हैं।