समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी को लेकर भाजपा में भारी अंतर्विरोध है। फिरोजाबाद में सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि भाजपा में मोदी को लेकर भारी आंतरिक कलह और गुटबाजी है। मुलायम ने कहा, "भाजपा में मोदी स्वीकार्य नहीं हैं। भाजपा के अंदर ही लोग मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं।"
मुलायम ने कहा, "आजकल बार-बार धमकी दी जा रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को बर्खास्त कर दिया जाएगा। मैं कहना चाहता हूं किसकी हैसियत है जो बहुमत की सरकार को छूने की कोशिश करेगा। ऐसे लोग संविधान को चुनौती न दें।"
उन्होंने कहा कि वह सपा को बूढ़ी पार्टी नहीं होने देंगे। इसीलिए जहां उत्तर प्रदेश की बागडोर एक युवा को सौंपी है, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में युवाओं को टिकट दिए हैं। फिरोजाबाद में युवा अक्षय यादव को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। सपा के नौजवान कार्यकर्ता भाजपा के मंसूबे उत्तर प्रदेश में पूरे नहीं होने देंगे।