भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्य समिति की रविवार को हुई बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए प्रस्तावित जांच समिति में पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एवं मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री को शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम'के अनुसार, इस जांच समिति में शास्त्री के अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व अध्यक्ष आर.के. राघवन और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे.एन. पटेल को शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बीसीसीआई मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष शास्त्री, राघवन और पटेल को शामिल कर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का प्रस्ताव रखेगी। बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।