झारखंड के धनबाद जिले में, गुरुवार के मतदान से पहले, पुलिस ने रविवार को 15 लाख रुपये नकदी जब्त किए हैं। यह नकदी गिरिडीह से बस द्वारा धनबाद जा रहे एक व्यक्ति के पास से धनबाद जिले के बरवड्डा इलाके में जब्त की गई।
पुलिस ने धनबाद लोकसभा सीट पर 24 अप्रैल हो होने जा रहे मतदान से पहले तलाशी अभियान चला रखा है। चुनाव के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से दो करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जब्त की जा चुकी है।