भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने यहां सोमवार को कहा कि दंगा मुक्त भारत के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है। सभी वर्ग, जाति व पंथों को साथ और सबका सर्वांगीण विकास भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है। कटियार ने कहा कि सियासी दलों ने मुसलमानों को भाजपा के प्रति गुमराह ही नहीं किया, बल्कि डराया भी है, जिसका नतीजा है कि 2002 के दंगे को मुसलमान आज भी याद करता है, जबकि हाल ही में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे को भुला दिया।
पत्रकारों के समक्ष उन्होंने सवाल उठाया कि मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को ही जिम्मेदार माना है। इसके बाद भी मुलायम और अखिलेश दोषी क्यों नहीं माने जा रहे हैं? 84 के दंगों के दोषी राजीव गांधी और कांग्रेस को क्यांे नहीं माना जा रहा है? ये बार-बार दंगा कराएं और माफी मांग लें तो भी सेक्युलर कहलाते हैं और गुजरात में पिछले 12 वर्षो में एक भी दंगा नहीं हुआ, फिर भी नरेंद्र मोदी को सांप्रदायिक साबित करने में लगे हैं। क्या माफी मांग लेने से गुनाह समाप्त हो जाता है? आखिर मुस्लिम समाज का माफीनामा देने का मानक क्या है?
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कटियार ने कहा कि आजादी के 65 वर्षो में इस पार्टी ने हिंदू और मुसलमानों को लड़ाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, पंजाब में जब से भाजपा की सरकार है, कोई दंगा नहीं हुआ, जबकि अन्य प्रदेशों में प्रतिवर्ष कोई न कोई दंगा हो रहा है। अब मुसलमानों को भाजपा को लेकर पुनर्विचार करना होगा।