प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पत्नी गुरशरण कौर के साथ गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल को मतदान करेंगे। गुवाहाटी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ए.पी. तिवारी ने सोमवार को कहा, "प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी 24 अप्रैल को असम की राजधानी (दिसपुर) पहुंचेंगे।"
मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी दिसपुर गवर्नमेंट एच.एस. स्कूल मतदान केंद्र में अपने वोट डालेंगे। दोनों पति-पत्नी दिसपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के मतदाता हैं। यह विधानसभा सीट गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र के तहत आती है।
पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया ने मनमोहन सिंह को असम से राज्यसभा सीट की पेशकश की थी। ऐसा उन्होंने 1991 में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद किया था। पिछले वर्ष मई में मनमोहन लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।