झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री साइमन मरांडी ने मंगलवार को अपने समर्थकों से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में झामुमो उम्मीदवारों को वोट न देने की अपील की। मरांडी ने झारखंड के पाकुर जिले में कहा, "किसी भी पार्टी के लिए वोट करें लेकिन झामुमो को वोट न दें।" मरांडी उनके बेटे को राजमहल लोकसभा क्षेत्र से टिकट न दिए जाने की वजह से पार्टी से खफा हैं।
तीसरे चरण के मतदान में झामुमो उम्मीदवार दो लोकसभा सीटों के लिए लड़ रहे हैं। झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन दुमका और विजय हंसदा राजमहल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में चार सीटों के लिए चुनाव तीसरे चरण के दौरान होगा।
मरांडी ने पाकुर में पत्रकारों को बताया, "मैं 18 मई को दोबारा अपने समर्थकों के साथ बैठूंगा और पार्टी छोड़ने के संबंध में अगला कदम तय करूंगा। फिलहाल, मैं झामुमो में हूं। चलिए देखते हैं कि पार्टी मेरे लिए क्या तय करती है।"उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन की सरकार गिरेगी, लेकिन यह कब होगा इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता।"