प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं के बयान दर्शाते हैं कि समाज को बांटना भाजपा की राजनीति का अभिन्न हिस्सा है। यहां 50 किलोमीटर दूर नलगोंडा जिले के भोंगिर कस्बे में आयोजित कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने अपने बयान के जरिए समाज में फूट डालने का खुला प्रयास किया है।
तेलंगाना क्षेत्र में अपनी पहली रैली में उन्होंने कहा, "यद्यपि भाजपा बाद में इस तरह के बयान से पीछे हटती है, फिर भी मेरा मानना है कि ये समाज में फूट डालने की भाजपा की राजनीति का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे बयान तब सामने आए हैं जब कई राज्यों में चुनाव होने हैं और भाजपा मानती है कि विभाजन की राजनीति से उसे लाभ होगा।"उन्होंने लोगों ऐसी पार्टी जो समाज में फूट डाले उसे सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए या नहीं इसके बारे में विचार करने का आग्रह किया।