उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभा में हंगामा कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर पुलिस ने रविवार को लाठीचार्ज किया। वाराणसी से आप के उम्मीदवार केजरीवाल ने लंका क्षेत्र में शनिवार देर रात जनसभा थी। जैसे ही केजरीवाल मंच पर संबोधित करने के लिए पहुंचे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेंद्र मोदी के समर्थक मोदी जिंदाबाद-केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
वहां मौजूद पुलिस ने जब हंगामा कर जनसभा में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे भाजपा और मोदी समर्थकों को रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने हालात बेकाबू होते देख लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद वहां सभा स्थल पर भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए।
जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि हंगामा करने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर हालात पर काबू पा लिया गया। हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।