देश में भाजपा को मोदी फोबिया हो गया : वीरभद्र सिंह
शिमला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। म्ुाख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि जिस प्रकार देश में आज मोदी का मीडिया प्रचार चल रहा है। कहीं इसका पैसा विदेशों से तो नहीं आ रहा है। भाजपा को यह सपष्ट करना चाहिए कि उसके पास इतना पैसा कहां से आया। चुनाव आयोग को भी इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए। अगर चुनाव आयोग ऐसा नहीं करता है तो साफ है कि चुनाव आयोग अपना दायित्व सही ढंग से नहीं निभा रहा है। मंडी संसदीय क्षेत्र के बंजार विधानसभा के ठरास, सैंज ,बंजार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी के पास प्रचार के लिए इतना धन कहां से आ रहा है। अगर यह पैसा विदेशों से आ रहा तो यह भारत की राजनीति के लिए यह एक बडा खतरा होंगा। यह देश की राजनीती को दूषित करने का भी एक षडयंत्र हो सकता है जो देश के लोकतंत्र के लिए एक बडा खतरा है।मुख्यमत्रीं ने कहा कि हिन्दुस्तान के इतिहास में संभवत यह पहली बार भाजपा का सबसे मंहगा चुनाव होगा। देश में मोदी को लेकर एक अजीब सी धारणा पैदा की जा रही है मानो मोदी सब समस्याओं का समाधान हैं। आज देश में भाजपा को मोदी फोबिया हो गया है। भाजपा पार्टी नाम पर नहीं मोदी के नाम पर चुनाव लड रही है। उन्होंने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्ष व राष्टावादी सरकार की आवश्यकता है जो देश को एकजुट रख सके। देश में आज जितना भी विकास हुआ है सब कांग्रेस पार्टी की देन रहा है।मुख्यमत्रीं ने पूर्व मुख्यमत्रीं प्रेम कुमार धूमल की आलोचना करते हुए कहा कि वह आज ख्याली प्लाव पका रहे हैं। वह आए दिनों 16 मई के बाद प्रदेश व देश में कांग्रेस सरकारों को चलता करने की धमकियां दे रहें हैै। वह पूरी इतरह बौखलाए हैं क्योंकि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की मजबूत पकड है और यहां भारी मतों से कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने भाजपा से पूछा कि वह बताएं अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश को क्या दिया। भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान केवल कांग्रेस की योजनाओं का नामकरण किया जबकि जन्मदाता कांग्रेस रही । मुूख्यमत्रीं ने भाजपा से पूछा कि वह बताएं कि अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में कितने स्कूल ,कालेज ,अस्पताल खोले या प्रदेश को कौन सी योजना दी। मुख्यमत्रीं ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही फरेब व झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया और यही वजह रही कि उन्होंने एक वर्ष पहले प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिशन रिपीट को डीफीट में बदला। मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने लोगों का आहवाहन किया कि वे सांसद प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजय बनाऐं और केन्द्र में यूपीए सरकार के गठन में अपनी भूमिका निभाएं।
हिमाचल में मोदी की नहीं बल्कि सोनिया की लहर : सुधीर
धर्मशाला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। -शहरीविकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के गांव चैतडंू में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार के पक्ष में मतदान तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार की नीतियों का प्रचार करते हुए जनसभा को सम्बोधित किया। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने एक वर्ष के कार्यकाल में जो विकास किया है उसके लिए अगले चार वर्षो तक निरन्तर प्रयास करना भी वर्तमान सरकार का उद्देश्य है, जिसके लिए यूपीए सरकार वचनबद्ध है तथा इसके लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। सुधीर शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी शान्ता कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शान्ता कुमार प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री तथा केन्द्र में एनडीए सरकार के दौरान केबिनेट मंत्री के पद पर रहे परन्तु इन्होनें इस दौरान कांगडा के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया जिसका सीधा लाभ इस क्षेत्र के लोगो को मिलता। उन्होने कहा कि शान्ता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक है और यदि वह चाहते तो केन्द्र में केबिनेट मंत्री रहते हुए कांगडा क्षेत्र के विकास के लिए काफी कुछ करवा सकते थे। परन्तु भाजपा के नेताओं को तो सदैव अपनी कुर्सी से ही प्यार रहा है। उन्होनें कहा कि हिमाचल में मोदी की नहीं बल्कि सोनिया की लहर है, जो विकास कांग्रेस ने एक साल में किया है वो भाजपा सरकार पांच वर्षो में नहीं कर पाई। और यह हिमाचल प्रदेश तथा कई विकासात्मक परियोजनाएं भी कांग्रेस की ही देन है। भाजपाई मोदी-मोदी क्यूं कर रहेे है जब मोदी सिर्फ मीडिया में ही रहना चाहते है। इस जनसभा में उनके साथ सीपीएस नीरज भारती भी मौजूद रहे, तथा इस पर उन्होनें हास्यप्रद बयान देते हुए कहा कि आज हर टीवी चैनल पर चाहे वह हमारी माता-बहनों के पसन्दीदा नाटक हो या कुछ ओर हर विज्ञापन में मोदी का चेहरा दिखाई देता है उन्हें तो राजनीति से सन्यास लेकर एक्टर बनने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो अपने सभी नेताओं को साथ लेकर चलती है। सुधीर शर्मा ने यह भी बताया कि भाजपा कें कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार इतना भयंकर रूप ले चुका था परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 75 प्रतिशत भ्रष्टाचार को साफ कर दिया गया है, तथा भाजपा नेताओं ने हमेशा ही झूठ बोलकर क्षेत्रवाद की राजनीति कर अपने राजनीतिक हित साधे है, इस दौरान उन्होनें शांता कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शांता कुमार को इस बार राजनीति में तथा लोकसभा चुनाव में नहीं उतरना चाहिए था क्योकिं उन्होनें एक साहित्यकार के रूप में बहुत अच्छा नाम कमाया है, परन्तु दो बार सीएम रहने के बाद भी वह उस समय के पंचायत प्रधान मान चन्द राणा से हार गए और लोकसभा चुनाव में चौधरी चन्द्र कुमार से भी हारे, और इस बार भी भाजपा को हार का मुहं देखना पड़ेगा।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का किया निरीक्षण
धर्मशाला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अब तक किए गए चुनावी खर्च का निरीक्षण स्थानीय बचत भवन में व्वय पर्यवेक्षक अभय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि चुनाव व्यय का बयौरा प्रस्तुत करने के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर एडीएम एवं नोडल अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित थे। प्रथम चरण की यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक चली। व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा तय सीमा तक ही व्यय कर सकते हैं। अधिक राशि खर्च करने पर उनका निर्वाचन रद्द किया जा सकता है। प्रत्येक प्रत्याशी को नामांकन के वक्त चुनाव आयोग द्वारा व्यय विवरण रखने के लिए तीन प्रकार के रजिस्टर जारी किए जाते हैं जिन पर उन्हें प्रतिदिन के चुनावी खर्चे का हिसाब रखना होता है। वहीं उनके खर्च की निगरानी रखने के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। जिससे की प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत व्यय का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्याशियों द्वारा 20 हजार रुपये से अधिक का भुगतान केवल चैक द्वारा ही किया जा सकता है। जिसके लिए उनका बैंक खाता होना अनिवार्य है। प्रत्याशियों को प्राप्त चंदे को भी बैंक में जमा करवाना होगा। पर्यवेक्षक ने बताया कि पार्टी द्वारा किये गए व्यय को प्रत्याशी के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा परन्तु उस खर्चे का हिसाब प्रत्याशी को रखना होगा। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनावी खर्चों का आगामी निरीक्षण व्यय पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय बचत भवन में अब 1 मई व 5 मई को द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध करवाई गए खर्च के ब्यौरे की त्रुटियों को सुधारने के निर्देश भी जारी किए।
मतदाता जागरूकता के लिये ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ मैराथान का आयोजन
- जागरूकता पर्यवेक्षक मलिक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
धर्मशाला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता भाग लें इसके लिये रैडक्रॉस सोसाईटी धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ के थीम पर मैराथान का आयोजन किया गया। मैराथान शहीद समारक से शरू होकर रामनगर, कैंची मोड, सर्कट हाऊस होती हुई सिंथेटिक ट्रैक पर सम्पन्न हुई। मैराथान में युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया। जागरूकता पर्यवेक्षक डीएस मलिक ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथान को रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु, एडीसी सुदेश कुमार मोक्टा, राकेश प्रजापति आईएएस, एडीएम राकेश शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। जागरूकता पर्यवेक्षक श्री मलिक ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता का जागरूक होना अतिआवश्यक है। चुनाव आयोग ने मतदाता को बिना किसी लालच और भय से मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। उन्होंने युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वह लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु ने बताया कि मतदाआतों को जागरूकात विभिन्न गतिविधियां व स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए कम से कम दूरी पर मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला के दूर दराज क्षेत्र बड़ा बंगाल में भी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है वहीं प्रत्येक विस क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है। इस अवसर पर आयोजित मैराथान के पुरूष वर्ग में सावन भरवाल प्रथम, अजय कुमार दूसरे, मुकेश कुमार तीसरे सुनील सिंह चौथे और सुभम पांचबे स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में नेहा पहले, स्वाति दूसरे, कान्ता तीसरे, हीना चौथे और गार्गी पांचबे स्थान पर रही। विजेताओं को जागरूकता पर्यवेक्षक डीएस मलिक मैडल पहनाकर समानित किया। उन्हें क्रमश: 5000, 3000, 2000, 1000 और 500 रुपये का नगद ईनाम प्रदान किये गए।
अनुराग हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी एक भी उपलब्धि बताएं: राणा
देहरा, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा ने आज देहरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशी व सांसद अनुराग ठाकुर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे अपने छह साल के सांसद काल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी एक भी उपलब्धि बताएं । उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर झूठ के महल खड़े करके जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र की जनता यह भली भांति समझ गई है कि विकास व जनकल्याण कभी भी अनुराग का एजेंड़ा नहीं रहा। उन्हें तो क्रिकेट के नाम पर जमीनें लीज पर लेने, मुंबई के दौरों पर रहने और चैनलों में अपना चेहरा दिखाने का ही षौक है। राजेन्द्र राणा ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत धार, बटेड़, मसरूर, धांगड़, थल्ला, गतोहड़, बिलासपुर, सकड़ी, लुदरेट, नंदपुर, जलाडिय़ां, गुलेर, मंगोली, छावड़, भटोली पकोरियां, खैरियां, बोंगटा व बाड़ी में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाजपा पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर चुनावों के दिनों में आम आदमी के साथ फोटो खिंचवाते हैं और चुनावों के बाद आम आदमी को हाशिए पर धकेल कर फिल्मी व क्रिकेट सितारों के साथ समय बिताकर अपना सांसद धर्म निभाते हैं। राजेन्द्र राणा ने कहा कि अनुराग ठाकुर सहित भाजपा नेताओं को झूठ बोलने में महारत हासिल है और जिस दिन ये झूठ बोलकर जनता को गुमराह न कर लें, उस दिन उन्हें भोजन हजम नहीं होता और बैचेनी रहती है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भी वह सुबह की पहली किरण के साथ ही झूठ बोलने का सिलसिला शुरू कर देते हैं और रात तक झूठ बोलते रहते हैं। राजेन्द्र राणा ने कहा कि अनुराग ठाकुर अब रेल नेटवर्क मजबूत करने, पीजीआई स्तर का अस्पताल बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं लेकिन अपने छह साल के सांसद काल में वे क्या सोए रहे जो उन्हें यह सब करने की याद नहीं आई। राजेन्द्र राणा ने कहा कि अनुराग ठाकुर के झूठ का घड़ा अब भर चुका है और इसकी जानकारी अनुराग को भी है , इसलिए वे कभी मोदी राग अलाप रहे हैं तो कभी कांग्रेस सरकार को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने तो कभी उन इलाकों की भी सुध नहीं ली, जिन्होंने चुनावों में अब तक भाजपा व उन्हें बढ़त दी थी। राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता अनुराग की वादाखिलाफी के लिए उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनता का आर्शीवाद मिलता है तो वह इस हलके की तस्वीर व तकदीा बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
राजेन्द्र राणा की जनसभा में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ भाजपाई कांग्रेस में हुए शामिल
देहरा, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा की आज देहरा विधानसभा क्षेत्र के बिलासपुर गांव में आयोजित जनसभा में भारंज विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कई वरिष्ठ भाजपाई अपनी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें शाशिकुमार उपप्रधान ठेड पंचायत, राजीव शर्मा वार्ड मैंबर लुदर महादंव, ललित सिंह , अरूण कुमार व अजय शर्मा शामिल हैं। राजेन्द्र राणा ने इन सबका कांग्रेस में आने पर हार पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबको भरपूर मान सम्मान मिलेगा। भाजपा छोडऩे वाले इन सभी लोगों ने कहा कि अनुराग ठाकुर अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता की आशाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
अनुराग ने प्रदेष के लोगों व खिलाडिय़ों का घोर अपमान किया: विक्रमाद्वित्य सिंह
ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, विक्रमाद्वित्य सिंह ने कहा कि अनुराग ने प्रदेष के लोगों व खिलाडिय़ों का घोर अपमान किया है। क्रिकेट के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई। एच0सी0ए0 को प्राईवेट कम्पनी बना डाला और इसके सदस्य वाहरी राज्यों के धनासेट और अपने रिष्तेदारों का बनाया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत बड़सर के बयाड व उना के हरोली विधान सभा क्षेत्र के अन्य कई स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमाद्वित्य सिंह ने कहा कि इस वार इस क्षेत्र में राजेन्द्र राणा के पक्ष में लहर है और इस लहर से अनुराग की नींद उड़ी हुई है। हाईफाई रहते उन्होंने कभी भी क्षेत्र के लोगों व उनकी समस्याओं की कोई सुध नही ली यही कारण है कि इस वार इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें निकालने का मन बना लिया है, उन्हें बड़ी हार का मुॅंह देखना पडेगा। विक्रमाद्वित्य सिंह ने कहा कि वे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का व्यापक दौरा कर रहे हैं और लोग कांग्रेस कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग की कोई उपलब्धि नही रही और यही कारण है कि आज वह अपने नाम पर नही वल्कि मोदी के नाम पर वोट मांग रहे है। उन्होंने कहा कि देष में एक वार फिर यूपीए की सरकार बनेगी। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि लोगों के सच्चे हिमाइती व जन सेवक राजेन्द्र राणा को भारी मतों से विजयी बनाये जिससे प्रदेष में वीरभद्र सिंह और केन्द्र में श्रीमती सोनिया गॉंधी के हाथ और मजबूत हो सके। इस अवसर पर संसदीय क्षेत्र से कई भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने कां्रगेस पार्टी का दामन थामा और युवा कांग्रेस एंव कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विष्वास जताया।
हरोली व चिन्तपुर्णी विस की चुनावी रिहर्सल का दूसरा चरण सम्पन्न
ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए मतदान प्रक्रिया को के संचालन हेतु तैनात किये गये हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 450 कर्मचारियों को ऊना में तथा चिन्तपुर्णी विस के 450 कर्मचारियों को अम्ब में पूर्वाभ्यास करवाया गया। ऊना में एडीसी दर्शन कालिया सहित कानूनगो निर्वाचन रत्न, नायब तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला, राकेश ठाकुर व मदन चौहान द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई, जबकि अम्ब में एसडीएम अम्ब व तहसीलदार मनोज कुमार ने पूर्वाभ्यास करवाया।
जिला की सरहदों पर बढ़ाई चौकसी, पंजाब से आने वाले वाहनों की चैकिंग बढ़ी
ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पंजाब से सटी जिला की सीमाओं पर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जिला के सभी प्रवेश द्वारों पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश उडऩदस्तों व सर्विलैंस टीमों को दिए गये हैं। जिला निर्वाचण अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने पुलिस अधीक्षक , सभी एसडीएम और एईटीसी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की समुचित छानबीन हो ताकि कोई अवांछित हथकंड़े अपना कर चुनाव को प्रभावित न कर सके। अभिषेक जैन ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्विलैंस व पुलाईंग स्कवैड की दो - दो टीमें गठित की गई थीं लेकिन अब इन टीमों की तादाद बढ़ाई जा रही है। उन्होंने संबधित उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को भी निर्देश दिए हैेंं कि वे स्वयं भी औचक निरीक्षण करें । उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि अगर उनके नजर में कोई संदिग्ध मामला आता है तो वे तुरंत सर्विलैंस टीम या फलाईंग स्कवैड को इसकी जानकारी दें।
आबकारी विभाग ने शराब की 29 पेटियां सीज की
ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। आबकारी व कराधान विभाग ने बनगढ़ स्थित शराब के ठेके से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की 29 पेटियां सीज की हैं। जांच पडताल के दौरान ठेके के स्टॉक में 29 पेटियां अधिक पाई गई थीं जिस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाही करते हुए इन्हें सीज कर लिया और केस बनाकर आबकारी आयुक्त , पालमपुर को भेज दिया है। सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त यूएस राणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला में ऐसे 25 शराब के ठेके चिन्हित किए गए थे जिन्हें संवेदनशील माना गया था । इनमें कुछ ठेकों के स्टाक की विभाग ने चैकिंग की थी जिनमें बनगढ़ के ठेके में स्टाक से 29 अधिक पेटियां पाई गईं।
मजबूत लोकतंत्र के लिये अधिकाधिक मतदान करें= रोहन चंद ठाकुर
हमीरपुर , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत जागरूक करने के दृष्टिगत जिला में नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत और जागरूकता रैलियां, ऑडियो-वीडियो, वृत चित्रों के अतिरिक्त अतिरिक्त पोस्टर और पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। यह जानकारी देते हुए 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी । उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के मुखियों से कहा है कि प्रार्थना सभाओं में छात्रों को मत के अधिकार और उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दें ताकि 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके नागरिक मतदान में हिस्सा लेकर मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना आवश्यक रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिये अधिकाधिक मतदान कर सकें।
माह मई में लगेंगे 11 परिवार नियोजन शिविर : डॉ पीआर कटवाल
हमीरपुर , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह मई के दौरान जिला में 11 परिवार नियोजन शिविरों को आयोजित करने की सूची जारी कर दी है। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह मई में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत सीएचसी बड़सर में प्रात: 3 मई को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में प्रात: 12 मई को तथा पीएचसी भरेड़ी में सायं 12 मई को और पीएचसी महल में प्रात: 9 मई को शिविर लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के सीएचसी बड़सर में 3 मई को , स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत सीएचसी नादौन प्रात: 8 मई को तथा स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत सीएचसी सुजानपुर में प्रात: 2 मई को , स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के सामुदायिक अस्पताल में टौणी देवी में साय 9 मई को, स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के सीएचसी गलोड़ में सायं 8 मई को और स्वास्थ्य खण्ड हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल में सायं 2 मई के अलावा 16 मई को भी परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
धनराशि अथवा परितोषण लेने या देने पर कारावास या जुर्माना अथवा दोनों सजाएं
- -शिकायत के लिये टोल फ्री दूरभाष नम्बर 1800-180-8019 डायल करें
- -सबूत के तौर पर लिये गये फोटो सीईओ की वैबसाईट पर तुरन्त लिंक करें
हमीरपुर , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई व्यक्ति धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण लेता अथवा देता है , जिससे किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार पर प्रभाव पड़ता हो की स्थिति में उन्हें एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या मतदाता को, या किसी ऐसे व्यक्ति को जिससे अभ्यर्थी या मतदाता हितवद्ध है, किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने की धमकी देता है, को भी एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के लिये प्रत्येक पुलिस स्टेशन में उडऩ दस्ता दलों का गठन किया गया है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति रिश्वत देता है या रिश्वत दिये जाने बारे तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों की कोई जानकारी रखता है तो ऐसे मामलों के संबन्ध में उनके विरूद्ध सूचना या शिकायत जिला हमीरपुर में स्थापित जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में स्थापित २४ङ्ग७ दूरभाष नि:शुल्क नम्बर 1800-180-8019 पर सूचित कर सकता है या उस घटना के फोटो/वीडियो कैमरा /ऑडियो या एन्डरायड मोवाईल द्वारा इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लिये गये फोटो को मुख्य निर्वाचक अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वैब साईट पर तुरन्त सबूतों के तौर पर भेजा जा सकता है ताकि इन मामलों में संलिप्त उडऩ दस्ता घटना पर तुरन्त पहुंच कर और पुख्ता सबूत एकत्रित कर सके।
चुनाव आयोग पर्यवेक्षक ने अधिकारियों को दिए चुनावी टिप्स
कुल्लू , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। 16वीं लोकसभा के लिए जिला कुल्लू में सात मई को होने वाले मतदान के लिए तैनात किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का दूसरा पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। कुल्लू उपमंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को रविवार को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में पूर्वाभ्यास करवाया गया, जिसमें चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस विजय कुमार (ठपरंल ज्ञनउंत प्।ै) ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां और दिशा-निर्देश दिए। पूर्वाभ्यास में सैक्टर मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग अफसरों सहित कुल 800 अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक विजय कुमार ने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश का अक्षरश: पालन करके निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्वक संपन्न करने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ संरचना और अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी और कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी मतदान से पूर्व ईवीएम में मॉक पोल की प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में अवश्य पूरी करें। इससे पहले एसडीएम एवं कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डा. सुरेश जसवाल ने चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे समय पर अपना-अपना ईडीसी ले लें तथा निर्वाचन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को जिम्मेदारी से पूर्ण करें। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार राजेश कुमार और विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। पूर्वाभ्यास में पीठासीन और पोलिंग अफसरों को विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित कर दिए गए।