भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल के भाषण लिखने वाले लोग उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के झांसी में भाजपा उम्मीदवार उमा भारती के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "राहुल बाबा ने कल कहा कि गुजरात में 27 हजार करोड़ नौकरियां खाली पड़ी हैं। मुझे उनके इस बयान पर हंसी और शर्मिदगी आती है।"
मोदी ने कहा, "ऐसा भी कोई नेता हो सकता है क्या! राहुल बाबा के भाषण लिखने वाले लगता है उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे।"इस दौरान मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा, "पत्रकारों ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या देश में मोदी की लहर है तो प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मोदी की लहर नहीं दिखाई दे रही। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अपने 10 साल के शासनकाल में आपको महंगाई और भ्रष्टाचार दिखा या नही?"
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड में नदियां हैं लेकिन पीने का पानी नहीं है। ये कैसी सरकार चल रही है यहां! यहां जितने परिवार हैं उतने बंदूक के लाइसेंस हैं।'उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं के हाथ में रोजगार और किसानों के कंधों पर हल होना चाहिए। सपा सरकार ने बुंदेलखंड को और पीछे धकेल दिया।
उत्तर प्रदेश को सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मुक्त करने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, "ये खेल बहुत हो चुका। पांच साल सपा और पांच साल बसपा। अब उत्तर प्रदेश को इन दोनों दलों से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है।"