अपनी छोटी बहन के साथ आठ वर्षो से दुष्कर्म करने के आरोपी एक 33 वर्षीय चिकित्सक को रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजेश कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी चिकित्सक को रविवार को दंडाधिकारी जोगिंदर सिंह की अदालत के समक्ष पेश किया गया। दंडाधिकारी ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।27 वर्षीय पीड़िता अब दिल्ली में केंद्रीय सरकार के कार्यालय में सूचना अधिकारी बन चुकी है।
पीड़िता ने मानेसर के एक पुलिस थाने में शनिवार को दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि इतने दिनों वह सदमे की स्थिति में थी, लेकिन समाज में अपनी और अपने परिवार की इज्जत के बारे में सोचकर चुपचाप सब सहती रही। आरोपी विवाहित है, तथा पीड़िता के अतिरिक्त उसकी चार बहनें और हैं, जो कि सभी विवाहित हैं। उसके खिलाफ दुष्कर्म, हमला करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
चिकित्सीय जांच कराने से इंकार करने वाली पीड़िता ने कहा कि पहली बार जब उसके साथ दुष्कर्म हुआ तो 2005 में वह अपनी बहन के घर रहने के लिए चली गई लेकिन जब भी वह अपनी मां से मिलने भाई के पास आती थी तो उसके साथ दुष्कर्म किया जाता था।