भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि उन्हें मोदी की लहर नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आपको तो 10 साल में महंगाई और भ्रष्टाचार भी नहीं दिखा। आपको तो सिर्फ मां-बेटे (सोनिया और राहुल गांधी) ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक-दूसरे को ऑक्सीजन देती हैं। ये तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। यहां एक-दूसरे का विरोध करते हैं और दिल्ली में साथ होते हैं।"
मोदी ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, "राहुल भैया कहते हैं कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है। अब लोकायुक्त मामले में लोगों को अपनी जानकारी सुधार लेनी चाहिए। गुजरात के लोकायुक्त ने ही दिल्ली की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री को जंगल में लकड़ी चोरी करने का दोषी पाया है। इस मंत्री के पिता गुजरात में मुख्यमंत्री थे। हमें इस मामले में राजनीति करनी होती तो मंत्री जी लकड़ी चोरी में जेल जा चुके होते।"
मोदी अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जिस तरह की बात कर रहे हैं, उन्हें सुनकर हंसी आती है। लगता है ये कपिल शर्मा के कामेडी शो का स्थान ले लेंगे। वडोदरा और वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर आपस में मिले होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां एक-दूसरे का लूटा हुआ माल खाती हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "भइया कहते हैं कि गुजरात में 27 हजार करोड़ पद खाली पड़े हैं, जबकि गुजरात की आबादी कुल 6 करोड़ है। वे दुनिया की आबादी से भी आगे निकल गए हैं। मां-बेटे का गुजरात प्रेम बढ़ गया है। बार-बार गुजरात जाते हैं। वहां कुछ भी बोलकर चले आते हैं। जो इनका भाषण लिखते हैं, वे इनको बर्बाद कर देंगे।"
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर वार करते हुए मोदी ने कहा, "मुलायम ने परिवारवाद चलाकर प्रदेश को तबाह कर दिया। बसपा भी पीछे नहीं है। देश को तबाह करने वालों का विनाश कीजिए। भाजपा को वोट देकर इस सरकार को उखाड़ फेंकिए।"रैली में उन्होंने कहा, "हम सत्ता में आए तो अलग से नई कृषि नीति बनाएंगे। पानी की नीति बनाएंगे। नौजवानों को रोजगार देंगे।"
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया है। किसान-नौजवान सब बदहाल है। न रोजगार दिए न किसानों की तरक्की के लिए कुछ किया। अब राहुल गांधी नौजवानों का ख्याल रखने का नाटक कर रहे हैं।