प्रदेश सरकार सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए वचनबद्घ: मुख्यमंत्री
धर्मशाला, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार सैनिकों व पूर्व सैनिकों के हितों को सुरक्षित रखने के प्रति वचनबद्घ है और प्रदेश में उन्हें बेहतर सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान कांगड़ा में भारतीय पूर्व सैनिक लीग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों ने स्वतंत्रता संग्राम में सर्वोच्च बलिदान देने के अतिरिक्त तथा देश की सीमाओं की रक्षा करने एवं देश की अखण्डता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हमारे सैनिक इस दिशा में आज भी कार्यरत हैं। हिमाचल प्रदेश के बहादुर सैनिक राष्ट्र के लिए बलिदान देने में हमेशा अग्रणी रहे हैं और उन्होंने देश और प्रदेश का नाम रौशन किया है। देश का प्रथम परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश के मेजर सोम नाथ को प्रदान किया गया था, जबकि कारगिल युद्घ के समय दिए गए चार परमवीर चक्रों में से दो हिमाचल प्रदेश से सम्बन्धित दो बहाुदर सैनिकों को प्रदान किए गए थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है और वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सैनिक को सम्मान देना और हर कीमत पर उनके हितों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण की योजनाओं का त्वरित एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बना रही है। पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जा रहा है और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा उन्हें अनेक अन्य प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सशस्त्र सेनाओं में जनसंख्या के आधार पर भर्ती में मानक बदलने के मामले को प्रभावी तरीके से उठाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक रैंक-एक पेंशन जैसी हिमाचल की लम्बित मांग मान ली है। अभी भी कई मामले लम्बित हैं, जिन्हें केन्द्र सरकार से उठाया जाएगा ताकि प्रदेश में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक इनसे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी शौर्य पुरस्कार विजेताओं और अन्य विशिष्ट विजेताओं को दी जाने वाली वार्षिक राशि में वृद्घि की है। प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिकों, युद्घ विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए 34 कल्याण योजनाएं आरम्भ की हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में उप निदेशक, सैनिक कल्याण के सभी खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिक लीग को 2 लाख रुपये वार्षिक अनुदान को पुन: बहाल करने की घोषणा भी की। इस अनुदान को पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि लीग के भवन निर्माण के लिए उचित भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर लीग की तरफ से विभिन्न पुरस्कार विजेता सैनिकों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया। भारतीय पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का कल्याण सुनिश्चित बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक सही मायने में नायक हैं तथा देश में धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को समुचित सम्मान एवं श्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने सैनिकों की भर्ती में जनसंख्या के मापदण्ड को हटाने की और प्रदेश में सशस्त्र सेनाओं के लिए राज्य प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करने की मांग की। उन्होंने प्रदेश में स्थापित दो इको फोर्स कम्पनियों और एन$सी$सी$ विंग को नहीं हटाने की मांग की। लीग की कुल्लू इकाई के अध्यक्ष ब्रिगेडियर बी$एस$ ठाकुर ने इस अवसर पर प्रदेश में सीएसडी डिपो शीघ्र खोलने का आग्रह किया।
लेफ्टिनेंट जनरल के$एस$ जमवाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आर$के$ राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें मांग पत्र सौपा, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वी$एस$चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विधायक सर्वश्री पवन काजल एवं अजय महाजन, पूर्व मंत्री श्री केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक सर्वश्री सुरेन्द्र काकू और बोध राज, लेफ्टिनेंट जनरल पी$के$ रामपाल, पूर्व सैनिकों के परिजन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मणि शंकर अय्यर व शांता कुमार पर्यटन निगम के देनदार
- - जीएस बाली ने 11 तो हर्ष महाजन ने 22 साल बाद चुनाया बिल
शिमला, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल के कई सांसदों व विधायकों ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम का बकाया नहीं चुकाया है। आरटीआई के तहत ली गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि कांग्रेस के मनी शंकर अय्यर और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी शामिल हैं। इन दोनों नेताओं ने भी निगम के होटलों में रहने के बिल नहीं चुकाए हैं। इसके अलावा भाजपा के सांसद विरेंद्र कश्यप, राजन सुशांत, कांग्रेस की सांसद एवं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, भाजपा की रा’यसभा सांसद बिमला कश्यप, कांग्रेस की पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी, भाजपा के सुरेश भारद्वाज भी पर्यटन निगम का पैसा न चुकाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। देवाशीश भट्टाचार्य ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी प्राप्त की है। इसमें यह भी सामने आया है कि हिमाचल सरकार के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने भी अपने एक बिल का भुगतान करीब 11 साल बाद किया है जबकि हर्ष महाजनने करीब 1995 रुपये का एक बिल करीब 22साल के बाद जमा करवाया है।
मुख्यमंत्री द्वारा छोटे समाचार पत्रों की भूमिका की सराहना
धर्मशाला, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि छोटे समाचार पत्र सरकार की विकासात्मक तथा जन कल्याणकारी नीतियों को प्रदेश के कोने-कोने में प्रचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार छोटे समाचारपत्रों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी, जो धन की कमी के बावजूद ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज धर्मशाला में हिमाचल केसरी समाचार पत्र 34वें वार्षिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, जिसने देश के स्वतंत्रता संग्राम तथा आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मीडिया के बड़े घरानों द्वारा पीत पत्रकारिता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सच्ची व पारदर्शी पत्रकारिता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि विस्तृत सामाजिक-आर्थिक मामलों को सही प्रकार से उठाया किया जा सके। श्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल केसरी समाचार पत्र के तीन दशकों के दौरान समाज व पत्रकारिता के प्रति दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने समाचार पत्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तित्व को सम्मानित करने के प्रयासों को भी सराहा। हिमाचल केसरी के सम्पादक श्री प्रवीण रॉय ने कहा कि समाचार पत्र द्वारा अपनी 34 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पत्रकारिता के मापदण्डों को बनाये रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का समारोह में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ही प्रदेश के छोटे समाचार पत्रों का संरक्षण व सहयोग दिया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। विधायक श्री कर्ण सिंह को राजनीतिक क्षेत्र में उपायुक्त मण्डी श्री दिवेश कुमार को प्रशासन में पुलिस अधीक्षक शिमला श्री अभिषेक दुल्लर को प्रशासनिक सेवाएं, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री अमिताभ अवस्थी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, लेडमार्क होटल शिमला को पर्यटन दिव्य मानव अनाथलय, डैहर जिला मण्डी को सामाजिक सेवाओं में, दिव्य हिमाचल के संवाददाता श्री पवन कुमार को पत्रकारिता क्षेत्र में श्री कृष्ण कुमार नूतन को साहित्यक कार्यों के लिए, शूलिनी विश्वविद्यालय को शिक्षा के लिए, पंडित लेख राज शर्मा को ज्योषित क्षेत्र में, गैर सरकारी संगठन जागरण पहल को पर्यावरण क्षेत्र, जे.पी. सीमेंट औद्योगिक क्षेत्र श्री अनुराग पराशर को इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, श्री हरभजन सिंह को युवा शक्ति के लिए, श्री सुरेन्द्र शर्मा को युवा उद्यमी, श्री जे.एस गुलेरिया को कला तथा संस्कृति, श्री प्रेम प्रसाद को विधिक मामलों के लिए तथा दैनिक जागरण के फोटोग्राफर को फोटो पत्रकारिता के लिए हिमाचल केसरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाने में जुटा है रैड क्रॉस
धर्मशाला, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । रैड क्रॉस सोसाईटी केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही नहीं बल्कि शांतिकाल के दौरान भी विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अपनी लक्षित गतिविधियों को अंजाम देती रहती है। बिना किसी भेदभाव के निरंतर अपने प्रयासों में जुटी रहने वाली यह संस्था अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं अन्य तमाम स्तरों पर लोगों को राहत पहुंचाती है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जि़ला में इस संस्था ने अपने 850 से अधिक आजीवन सदस्यों के सहयोग से पिछले 9 माह के दौरान, जरूरतमंदों को न केवल वित्तीय सहायता ही प्रदान की बल्कि अपनी राह भूल चुके नशे के शिकार युवाओं को सही रास्ते पर लाने में मदद की है। विभिन्न बिमारियों के ईलाज के लिए जि़ला रैड क्रॉस ने इस वर्ष 1 अप्रैल से 31 दिसम्बर तक गरीब वर्ग के लगभग 500 लोगों को करीब 8 लाख रुपये की मदद मुहैया करवाई। इन लोगों को नकद सहायता के अतिरिक्त उपचार के लिए नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई। राज्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में जि़ला पुनर्वास केन्द्र "प्रयास"में प्रकृति से चुनौती प्राप्त व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत इस अवधि में 673 लोगों को चिकित्सा प्रमाण पत्र वितरित किए गये। इस दौरान आयोजित 33 शिविरों में 1,498 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 420 को नि:शुल्क यात्रा के लिए बस पास, 78 को श्रवण उपकरण एवं 18 को व्हील चेयर प्रदान की गई हैं। इसी भवन में चलाये जा रहे फिजियोथिरेपी क्लीनिक में 1,886 लोगों को ईलाज किया गया। इस अवधि के दौरान जि़ला नशा निवारण केन्द्र "अपना घर"में 258 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। इस अवधि के दौरान 175 रोगियों को सस्ती दरों पर एम्बूलेंस सेवायें उपलब्ध करवाई गईं। सोसाईटी द्वारा इसी अवधि के दौरान चलाये जा रहे महिला आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं को नाममात्र शुल्क पर 6 माह की अवधि का सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सोसाईटी वर्ष 1991 से अपने परिसर में यह विद्यालय चला रही है। सोसाईटी के सचिव ओपी शर्मा बताते हैं कि सोसाईटी द्वारा हाल ही में आरंभ वस्त्र एकत्रीकरण भण्डार को लोगों ने अपना भरपूर समर्थन एवं सहयोग दिया है। इस केन्द्र में एकत्रित वस्त्रों को गरीब, जरूरतमंद एवं प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त व्यक्तियों को कपड़े प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे वस्त्र दान करने की अपील करते हुए कहा कि इस भण्डार में कोई भी व्यक्ति उपयोग-योग्य वस्त्र जमा करवा सकता है। परन्तु ये वस्त्र बेहतर हालत में होने चाहिए जो वास्तव में जरूरतमंदों के काम आ सकें। इन सब कार्यों के अतिरिक्त सोसाईटी स्थानीय स्तरों पर एसडीएम तथा तहसीलदारों के माध्यम से कई गतिविधियां चलाकर लोगों को राहत पहुंचाती है। सोसाईटी ने पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान शिमला मुख्यालय को अपनी आय से 30 प्रतिशत का अंशदान दिया है। सोसाईटी ने उत्तराखंड विभीषिका के पीडि़तों के लिए मुख्य मंत्री सहायता राहत कोष में 1 लाख रुपये की मदद भी प्रदान की।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित
- साक्षात्कार 23 और 27 जरवरी को होंगे
हमीरपुर, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उप-मण्डल हमीरपुर के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आवेदन 22 जनवरी तक तथा उप-मण्डल भोरंज के तहत आंगनवाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं के पदों हेतू 24 जनवरी सायं 5 बजे तक महिला आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। हमीरपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये साक्षात्कार 23 जनवरी को और उप-मण्डल भोंरज के आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये साक्षात्कार 27 जनवरी को बाल विकास परियोजना टौणी देवी के कार्यालय में प्रात: 10 बजे होंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, टौणी देवी ने दी। उन्होंने बताया कि उपमण्डल हमीरपुर के पंचायत लम्बलू तथा कक्कड़ पंचायतों में खनेऊ तथा ज्याणा में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा उपमण्डल भोरंज के तहत पंचायत चम्बोह के चुहाग, कोटलांगसा के कोटलागसा आंगनबाड़ी केन्द्र, दाड़ी के डमूही मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र तथा डाडू के दियोग नेगिया में मिनी आंगनबाडुी केन्द्र के लिये आंगनबाड़ी कार्याकताओं और पंचायत दिम्मी के दिम्मी-1, चम्बोह पंचायत के हथोड-।।, अम्मण पंचायत के ठठवाणी में आंगनबाड़ी साहियकों के रिक्त पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिये प्रार्थी उसी गांव या केन्द्र के फीडिंग एरिया का स्थाई होना आवश्यक है, जिसका प्रमाण-पत्र संबन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता द्वारा जारी होना चाहिए। प्रार्थी के आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतू जमा दो पास तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कम से कम दसवीं पास और सहयिका के पद हेतू कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी एक जनवरी, 2014 को पंचायत परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज हो तथा परिवार की स्थिति का प्रमाण-पत्र संबन्धित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो। प्रार्थी के परिवार की समस्त स्त्रोंतों से वार्षिक आय 20000 रूपये अधिक नहीं होनी चाहिए, आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायव तहसीलदार/ कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। उन्होंने कहा है कि आवेदन कर्ता स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, एक जनवरी 2014 को परिवार रजिस्टर में दर्ज परिवार की स्थिति का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, फीडिंग एरिया सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, अपंगता प्रमाण-पत्र , एससी, एसटी, ओवीसी प्रमाण-पत्र, विधवा , अनाथ असहाय प्रमाण-पत्र यदि हो तो उनकी मूल एवं सत्यापित प्रतियां साक्षात्कार के समय साथ लाएं।
अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के कारनामों की पोल खोली जाएगी
हमीरपुर, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं कांग्रेस नेेता अरूण ठाकुर ने कहा है कि 11 जनवरी को हमीरपुर के गांधी चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के कारनामों की पोल खोली जाएगी। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होने कहा कि जैसे जैसे सांसद अनुराग ठाकुर एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के अरोपों की जांच में तेजी आई है , धूमल और अनुराग बौखलाहट में घबरा रहे हैं और अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। अगर धूमल और अनुराग ने कोई काम नियमों के विपरीत नहीें किया है तो वे जांच से क्यों घबरा रहे हैं। अरूण ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार तो केवल उन आरोपों की जांच कर रही है जिस में पूर्व भाजपा सरकार के समय प्रदेश के जल,जमीन और जंगल को कोडिय़ों के भाव बेच कर हिमाचली हितों को ताक पर रखा गया था। कांग्रेस नेता ने कहा है कि शनिवार को हमीरपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकत्र्ता पूर्व भाजपा सरकार के समय हिमाचली हितोंके खिलाफ हुए सौदों का भण्डाफोड़ करेगें तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने वालों के पुतले जलाए जाएगें ।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दायर याचिका के बारे में उपायुक्त कार्यालय में आज समीक्षा बैठक
कुल्लू, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली, कुल्लू तथा भून्तर के आस-पास कूड़ा-कचरा तथा ब्यास नदी में बढ़ रही प्रदूषण के बारे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दायर याचिका के बारे में उपायुक्त कार्यालय में आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने उपमण्डल अधिकारी मनाली, कुल्लू तथा बंजार और तीन नगर परिषदों के अधिकारियों को ट्रिब्यूनल को सही तथ्यों से अवगत करवाने का निर्देश जारी किया। उपायुक्त ने कहा कि मनाली के साथ लगते पंचायतों में भी पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई है, लेकिन इन पंचायतों को आधुनिक सुविधा से जोड़ा नहीं गया है, जिससे सभी प्रकार की गन्दगी ब्यास नदी में जाकर गिरती है। उन्होंने नगर परिषद मनाली को वामतट की ओर अलेउ और प्रीणी क्षेत्र को भी सीवरेज व्यवस्था से जोडऩे के लिए विशेष रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने मनीकर्ण क्षेत्र में कूड़ा-कचरा संयत्र लगाने के लिए विशेष स्थान चिन्हित करने को कहा, ताकि इस घाटी का सौंदर्यकरण बना रहे। उन्होंने तीन नगर परिषदों के अधिकारियों को नगर परिषद की वार्षिक आय और व्यय के साथ वे सभी विषय रखे, जिससेे नगर परिषद प्रतिदिन कठिनाईयों से जूझ रहा है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र की विडियोग्राफी और फोटोग्राफ भी ट्रिब्यूनल रखे और विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत करे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कुल्लू विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुद सिंह, उपमण्डलाधिकारी मनाली विनय धीमान, उपमण्डलाधिकारी बंजार विरेंद्र शर्मा, अधीशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
कुल्लू, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।विद्युत उपमण्डल भंुतर के सहायक अधिशाषी अभियंता जी.एस. कौंडल ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि 33/11 के.वी. सब स्टेशन भुन्तर में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते 13 जनवरी, 2014 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड उपमंडल भुंतर के सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
कुल्लू में 26 जनवरी, 2014 से प्लास्टिक पैकिंग के माध्यम से बिकने वाली सभी नॉन बायोडिग्रेडेबल वस्तुुओं पर प्रतिबंध
कुल्लू, 10 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए जिला कुल्लू में 26 जनवरी, 2014 से प्लास्टिक पैकिंग के माध्यम से बिकने वाली सभी नॉन बायोडिग्रेडेबल वस्तुुओं पर प्रतिबंध लगाा दिया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ने नॉन बायोडिग्रेडेबल पैकिंग पर बिक्री होने वाली वस्तुओं के प्रबंधकों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस दिन से कोई व्यापारी, परचून दुकानदार तथा रेहड़ी-फड़ी वाले चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट, नमकीन, लॉलीपॉप, टॉफी, चॉकलेट व मैगी नूडल। जिलाधीश ने कहा कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई भी सामान पॉलीथीन और प्लास्टिक कवर से ढका होगा, तो इस सामान के प्लास्टिक कवर को हटाकर अपने पास रखना होगा और प्लास्टिक को सड़क निर्माण के लिए उपयोग किया जा सकता है ।