Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

अवसरवादी है टीआरएस : सोनिया गांधी


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका अवसरवादी चेहरा एकबार फिर उजागर हुआ है। यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "टीआरएस इससे पहले सांप्रदायिक ताकतों को समर्थन दे रही थी और इस बार भी उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता।" सोनिया ने कहा कि टीआरएस को भी वही बीमारी लगी हुई है जिससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ग्रसित है।

तेलंगाना की पहली सरकार चुनते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए सोनिया ने कहा, "वे अपने नेताओं के अलावा और किसी को भी नहीं देखना चाहते। इस तरह की प्रवृत्ति वाली पार्टी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वे गरीबों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की परवाह नहीं करते। वे केवल स्वार्थ साधते हैं। ऐसे अनैतिक लोगों के हाथों में राज्य सुरक्षित नहीं रह सकता है।"

तेलंगाना में प्रचार के दूसरे दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष आई हुई थीं। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी चुनाव कराए जा रहे हैं। तेलंगाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे। सोनिया ने कहा कि टीआरएस के नेता हमेशा कहते हैं कि कांग्रस तेलंगाना का गठन नहीं करेगी और अब जब पार्टी ने तेलंगाना का गठन कर दिया है तो वे इसका श्रेय लूटने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाने में भारी कठिनाइयों का और यहां तक कि राजनीतिक नुकसान का सामना किया, लेकिन यह पीछे नहीं हटी। तेलुगू देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस और भाजपा ने अपने रुख बदल लिए, लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों की उम्मीदों के साथ कोई समझौता नहीं किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>