Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

वाड्रा भूमि सौदे को लेकर भाजपा ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

$
0
0

bjp attack on congress and robert vadra
गांधी परिवार पर रविवार को अब तक का सबसे कड़ा प्रहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अवैध भूमि सौदे करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने वाड्रा के भूमि सौदों को लेकर सोनिया गांधी और उनके बेटे व कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब 'अत्यधिक बेरोजगारी और आर्थिक मंदी छाई है'तो ऐसे में उन्हें 'रॉबर्ट वाड्रा विकास मॉडल'की व्याख्या करनी चाहिए।

प्रसाद ने कहा कि भाजपा किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करती, लेकिन यह 'भ्रष्टाचार, संरक्षित घोर पूंजीवाद का बेजोड़ उदाहरण है।'वाड्रा को 'दामादश्री'की उपधि से विभूषित करते हुए प्रसाद ने कहा कि वाड्रा के फर्मो द्वारा भूमि अधिग्रहण में कांग्रेस शासित प्रदेश हरियाणा एवं राजस्थान में भूमि अधिग्रहण कानून सहित कई कानूनों की धज्जियां उड़ाई गईं। राजस्थान में इससे पहले कांग्रेस की ही सरकार थी।

उन्होंने कहा, "वाड्रा का यह अवैध जमीन सौदा सोनिया गांधी और उनके बेटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संरक्षण में ही संपन्न हुआ है।"उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी और राहुल गांधी को वाड्रा के जमीन सौदे के बारे में बताना चाहिए, जिससे उनको करोड़ों का फायदा पहुंचा है।"वाड्रा के जमीन सौदे के दस्तावेज मीडिया को सौंपे गए, जिसमें पता चलता है कि मजहज एक लाख रुपये के प्रारंभिक निवेश पर उन्होंने (वाड्रा ने) अवध तरीके से 300 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा कमाया है।

भाजपा ने वाड्रा के भूमि सौदों पर एक वीडियो और बुकलेट जारी किया है। वीडियो में वाड्रा पर जोरदार हमला किया गया है और कहा गया है कि लोग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कतई माफ नहीं करेंगे। वीडियो में कहा गया है कि यूं तो 'भाई-भतीजावाद'के कई उदाहरण हैं, वाड्रा ने इसमें एक नई परंपरा जोड़ी है जिसका नाम 'दामादवाद है।'वीडियो में एक नारा लगता है, "भले ही किसान हो जाएं कंगाल, दामाद हो जाए मालामाल।"

प्रसाद ने कहा, "जांच कराई जाए, तो वाड्रा के नाम कितने ही आपराधिक मामलों का खुलासा होगा।"प्रसाद का रविवार का हमला कांग्रेस की ओर से भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के बहु प्रचारित विकास के गुजरात मॉडल पर हमले का ठोस जवाब माना जा रहा है। मोदी के मॉडल को सोनिया, राहुल और यहां तक कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने निशाना बनाया है। भाजपा ने 30 अप्रैल को देशभर में 89 लोकसभा सीटों के लिए होने जा रहे मतदान से दो दिनों पहले यह हमला किया है। इस चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भी मतदान कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट के अलावा मोदी अपने गृह राज्य की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>