Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

आस्ट्रेलियाई ने एमएच 370 का मलबा देखने का दावा किया

$
0
0

maleshia crushed airlines
आस्ट्रेलिया के एक अन्वेषण फर्म ने मलेशिया एअरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 का मलबा देखने का दावा किया है। मंगलवार को यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई। 7न्यूज के मुताबिक, एडीलेड की अन्वेषण कंपनी जीओ रीसोनैंस के प्रवक्ता पावेल कुर्सा ने बताया, "हमने उन रासायनिक और धात्विक सामग्रियों की पहचान की है जिससे बोइंग 777 का निर्माण किया जाता है। ये हैं अल्यूमीनियम, टैटेनियम, तांबा, स्टील एवं अन्य।"

कंपनी ने उपग्रहों और विमान से प्राप्त चित्रों का इस्तेमाल करते हुए 2000,000 वर्ग किलोमीटर के संभावित दुर्घटना क्षेत्र का सर्वेक्षण किया है। पर्थ के तट के समीप दक्षिणी हिंद महासागर में चल रही मौजूदा तलाशी से 5000 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में संभावित मलबे मिलने का दावा किया गया है।

उच्च तकनीक के सहारे अन्वेषण फर्म ने 10 मार्च को अपनी ओर से तलाशी का काम शुरू किया। मलेशिया का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से 8 मार्च को बीजिंग के लिए उड़ान भरने के बाद बीच रास्ते से लापता हो गया। विमान में 5 भारतीय, 154 चीनी और 38 मलेशियाई सहित 227 यात्री सवार थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>