Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

वाराणसी : अजय राय को मिला अंसारी का समर्थन

$
0
0

mukhtar ansari varanasi
काशी के रण में बतौर प्रत्याशी उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी को घेरने की कवायद में जुटे पूर्वाचल के दो बाहुबली नेताओं ने हाथ मिला लिया है। कौमी एकता दल (कौएद) के नेता अफजाल अंसारी ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। नाटकीय घटनाक्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कौमी एकता दल के राष्ट्रीय संरक्षक अफजाल अंसारी की मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात ताज होटल में हुई और इस दौरान अजय राय भी मौजूद थे। 

अफजाल अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया। अफजाल ने कहा, "कौमी एकता दल की ओर से मोदी को हराने के लिए सभी पार्टियों से संयुक्त प्रत्याशी उतारने की अपील की गई थी, जिस पर सहमति नहीं बन पाई।"उन्होंने कहा कि इसके बाद जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को समर्थन कर मोदी को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।

वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब ढाई लाख है और यदि इन वोटों का ध्रुवीकरण अजय राय के पाले में हुआ तो मोदी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इससे पहले कौएद ने यहां से बाहुबली नेता और निर्दलीय विधायक मुख्तार अंसारी को लड़ाने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कैलाश चौरसिया मैदान में हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>