बिहार के जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना में शुक्रवार को पुलिस हिरासत में एक वृद्घ की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जहां पुलिस के एक अधिकारी की पिटाई कर दी, वहीं ग्रामीणों को समझाने पहुंचे विधायक के साथ भी भीड़ ने दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने बताया कि बिजली चोरी के एक मामले में गगनपुरा गांव के देवकी नंदन चौधरी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सुबह पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों को जब इसकी खबर मिली तो आक्रोशित ग्रामीण थाना परिसर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान जब थाना प्रभारी विनोद चौधरी समझाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने इन्हें पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने वहां खड़े एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। ग्रामीण पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रहे हैं।
इस बीच सतारूढ़ जनता दल-युनाइटेड के स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक श्याली धुरत ने बताया कि घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।