- जेल भेजे जाने के खिलाफ फुटा छात्रों का आक्रोष,
- 36 छात्र नेताओं की बिना शर्त रिहाई व फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग,
- 13 को होगा रेल-रोड चक्का जाम
पटना। दरोगा राय पथ में विधानसभा का धेराव कर रहे एआईएसएफ के छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज और दमन, फर्जी मुकदमा वापस लेने, जेल में बंद 36 छात्र नेताओं की बिना र्शत रिहाई एवं लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग को लेकर एआईएसएफ बिहार राज्य परिषद द्वारा आहुत राज्यव्यापी स्कूल काॅलेज बंद का पटना में व्यापक असर दिखा। पटना विष्वविद्यालय मुख्यालय, पटना काॅलेज, वाणिज्या काॅलेज, साइस काॅलेज, मगध महिला काॅलेज, दरभंगा हाउस, लाॅ काॅलेज, मगध विष्वविद्यालय के एएन काॅलेज, बीडी काॅलेज, काॅलेज आॅफ कामर्स, एएनएस काॅलेज बाढ़, जेडी विमेंस काॅलेज, पटना सिटी स्थित आरपीएम काॅलेज, एसएलआर काॅलेज विक्रम, बीएस काॅलेज दानापुर, मसोढ़ी में स्कूल-काॅलेजों को बंद करा उग्र प्रदर्षन किया गया।
बंद के दौरान सभी काॅलेज के छात्रों ने एआईएसएफ को अपार समर्थन देते हुए अपने क्लास का बहिष्कार किया। वहीं 13 जनवरी को आहुत रेल-रोड चक्का जाम किया जायेगा। काॅलेज बंद कराने में राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाष गौरव, प्रिंस कुमार, विकाष झा, महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद, पटना विष्वविद्यालय अध्यक्ष मीनू मिश्रा, सचिव मो. हदीष, उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, पुष्पेन्द्र शुक्ला, दीपा चैधरी, निषा कुमारी, तमन्ना झा, दीवाकर, ज्योति पाण्डेय, समरेन्द्र, जयनारायण, अभिषेक दूबे, सागर सुमन सहित विभिन्न काॅलेजों के अध्यक्ष-सचिव के अलावा सैकड़ो छात्र शामिल रहे।