उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में गुरुवार देर रात फरक्का एक्सप्रेस में एक लुटेरे से मुकाबला करने के दौरान एक महिला मुक्के बाज रेलगाड़ी से नीचे गिर गई और बुरी तरह घायल हो गई। महिला को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला बॉक्सर सिमरन वर्मा गुरुवार देर रात उस समय घायल हो गईं, जब वह चलती रेलगाड़ी में एक लुटेरे का मुकाबला करने के दौरान रेलगाड़ी से नीचे गिर गईं। हादसे में उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। लुटेरा उनका बैग लेकर फरार होने में सफल हो गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बाद में सिमरन को कैफियत एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना किया गया। यह हादसा फैजाबाद के निकट मोधा रेलवे क्रासिंग के पास हुआ। अधिकारियों के मुताबिक वह पवन, सागर और सुरेंद्र नामक व्यक्तियों के साथ यात्रा कर रही थीं। सिमरन ने बताया कि उनके बैग में एक टैबलेट और 30 हजार रुपये पड़े थे।
उल्लेखनीय है कि सिमरन वर्मा राजधानी के मौरिस नगर की रहने वाली हैं और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होकर वापस लौट रही थीं। अपर पुलिस अधीक्षक (रेलवे) आर. एस. गौतम ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सिमरन वर्मा का बैग अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।