उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी (एन.डी.तिवारी) के जैविक पुत्र रोहित शेखर की मां उज्जवला शर्मा अब एन.डी. तिवारी के साथ रहेंगी। एन.डी. ने पुलिस हस्तक्षेप के बाद उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी और इसी के साथ करीब एक पखवाड़ा तक चले इस पारिवारिक संघर्ष का पटाक्षेप हो गया। इससे पूर्व दो दिन चले धरने के दौरान उज्जवला ने भवानी भट्ट पर कई संगीन आरोप मढ़े। इस सबके बावजूद सुखद माहौल में रोहित शेखर की मां उज्जवला शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम को सत्य की जीत बताया।
उज्जवला ने कहा, "मेरी आस्था ईश्वर के प्रति है। मैं जानती थी कि तिवारी जी ने कभी मुझे अपने से अलग नहीं किया, लेकिन उनके निजी सचिव (ओएसडी) भवानी भट्ट ने षड्यंत्र के तहत मीडिया को फर्जी पत्र जारी कराया। अब उसके चेहरे से नकाब उतर गया है।"उन्होंने कहा, "मुझे खुशी इस बात की है कि मैं तिवारी जी की सेवा कर सकूंगी। उधर एन.डी. तिवारी के ओएसडी भट्ट ने काम करने से मना कर दिया है और वह अवकाश पर चले गए हैं।"