Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई)

$
0
0
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक पांच को

मतगणना की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक पांच मई को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। लोकसभा, विधानसभा उप चुनाव के लिए हुए मतदान उपरांत मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और आयोग के द्वारा मतगणना के संबंध में जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराने के उद्धेश्य से आहूत की गई उक्त बैठक में अभ्यर्थीगण, राजनैतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष, सचिवों अथवा उनके अधिकृृत प्रतिनिधियों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। 

स्कूल चले हम अभियान की तैयारियों का जायजा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शनिवार को स्कूल चले हम अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। डाइट के सभागृृह कक्ष मंे आहूत इस बैठक में उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले एक भी बच्चे प्रवेश से वंचित ना हो साथ ही साथ जिन बच्चों का दाखिला किया गया है वे नियमित स्कूल आएं इस और विशेष ध्यान दिया जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रांें के वे बच्चे जो छह वर्ष के हो रहे है उनका भी शत प्रतिशत स्कूलों में दाखिला हो। उन्होंने स्कूलों में आयोजित प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएं जाने के संबंध में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया। 

मरम्मत कार्य
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूल चले हम अभियान के पहले स्कूलों में किए जाने वाले मरम्मत संबंधी कार्य पूरा कराएं जाएं इसके लिए प्रत्येक स्कूल को 11-11 हजार रूपए की राशि आवंटित की गई है जिससे उन्होंने विद्यालय की पुताई कराने की भी अपेक्षा व्यक्त की। 

पेयजल व शौचालय
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के प्रत्येक शासकीय स्कूल मंे पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने इसी प्रकार के निर्देश बाथरूम, शौचालयों के संबंध में भी दिए। उन्होंने स्कूलों के शौचालयों की साफ सफाई की और भी विशेष ध्यान देने की बात कही। 

जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूलों में दर्ज जिन बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने है उन्हें स्कूलों के माध्यम से तैयार कराकर संबंधित राजस्व अधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के उपरांत संबंधित छात्र-छात्राओं के घरों में जाकर जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जुलाई माह के उपरांत जाति प्रमाण पत्र से संबंधित एक भी प्रकरण तहसीलों में नजर नही आना चाहिए अन्यथा संबंधित शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अध्यापन कार्य में सुधार
कलेक्टर श्री ओझा ने स्कूल चले अभियान के तहत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा के दौरान संबंधितों को स्पष्ट सचेत करते हुए कडे़ रूख में कहा कि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे निजी स्कूूलों के बच्चों से किसी भी प्रकार से पीछे ना रहें इस ओर और दाखिला लेने वाले बच्चों को गिनती, पहाड़ा, बारहखड़ी कंठस्थ हो के सफल प्रयास शिक्षकगण करें। 

माॅडल स्कूल
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम 10-10 माॅडल स्कूल बनाएं जाएं जो अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा का काम करें। उन्होंने स्कूली बच्चों का बोलचाल ठीक हो ओर वे संस्कारवान बनें। इस ओर भी शिक्षकगण अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें। 

एसएमएस
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूलों मंें अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकगण हर रोज स्कूलों में उपस्थित होकर बच्चों को पढ़ाएं। विशेष परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता हो तो खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी को एसएमएस कर अवकाश की सूचना देंगे। निरीक्षण के दौरान यदि कही कोई शिक्षक बिना एसएमएस के अवकाश पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा वातावरण निर्माण, ग्राम शिक्षा पंजी का सत्यापन, शत प्रतिशत नामांकन, प्रशिक्षण, शिक्षकों द्वारा शालाओं एवं बच्चों के पाकों से सम्पर्क, कक्षाओं में प्रवेश, पलायन करने वाले बच्चों पर विशेष निगरानी के संबंध में तय समय सीमा की जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि 16 जून से सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव को आयोजन प्रारंभ होगा जिसमें बच्चों को गणवेश के लिए राशि के चेक उनके पालको को प्रदाय किए जायेंगे वही कक्षा छंटवी से नौवीं तक के ऐसे बच्चें जिन्हे साइकिल प्रदाय की जानी है के भी चेक वितरित किए जायेंगे। पाठ््यपुस्तकों का भी वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यो के लिए माॅनिटरिंग की व्यवस्था के संबंध में उनके द्वारा जानकारी दी गई।  समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा, डाइट प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना, प्रभारी डीपीसी श्री विनोद चैधरी, समस्त बीईओ, बीआरसी, सीआरसी और संकुल प्रभारी तथा शिक्षकगण मौजूद थे।

प्रवेश परीक्षा 18 मई को

शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स, भोपाल में अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए कक्षा छटवीं एवं नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई है। मैरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को रिक्त सीटो के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश के लिए जो पात्रताएं निर्धारित की गई है उनमें आवेदन पत्र के साथ मध्यप्रदेश का मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। वर्ष 2014-15 में प्रवेश के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते है उन्हे उसके पूर्व की परीक्षा प्रतिशत अंको अथवा बी गे्रड से उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स, भोपाल में 18 मई रविवार को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका विधिवत्् शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर विशेष न्यायाधीश श्री इन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मध्यस्थता प्रशिक्षण प्राप्त श्री अजय श्रीवास्तव तृृतीय अपर जिला न्यायाधीश, श्री मुकेश रावत न्यायिक मजिस्टेªट और मध्यस्थता समिति के सदस्यगणों द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यस्थत क्या है, इसके फायदे क्या है, इसकी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया, इससे विवाद का अविलम्ब व शीघ्र समाधान, समय व धन की बचत, कोर्ट फीस छूट व विवादों को निपटाने के लिए मध्यस्थता मुकदमेबाजी में कहीं अधिक संतोषजनक तरीका है। मध्यस्थता के माध्यम से निपटाए गए मामलों मंें पुर्नविचार की आवश्यकता नहीं होती है और सभी विवाद पूरी तरह निपट जाते है। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्टेªटगण, मध्यस्थता समिति के सदस्यगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य श्री दिनेश मिश्रा के द्वारा किया गया वही आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0सी0खरे के द्वारा व्यक्त किया गया।

डी0एड0पत्राचार पाठ््यक्रम में प्रवेश छह मई तक

जिले में पदस्थ ऐसे अप्रशिक्षित शासकीय शिक्षक जो डीएड नही है वे छह मई तक डाइट विदिशा में पत्राचार पाठ््यक्रम के माध्यम से डीएड करने हेतु प्रवेश ले सकेंगे। डाइट प्राचार्य ने बताया है कि आरटीई के सभी शिक्षकों को 2015 तक प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया गया है।

वार्षिकोत्सव छह मई को

केन्द्रीय विद्यालय विदिशा का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन छह मई को किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाला उक्त समारोह विद्यालय परिसर में सायं साढे छह बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की रूप रेखा के संबंध में प्रभारी प्राचार्य श्री सी0बी0धोटे ने बताया है कि दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना, मुख्य अतिथि का स्वागत, विद्यालय प्रतिवेदन, पुरस्कार वितरण, सांस्कृृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि का उद््बोधन, धन्यवाद ज्ञापन उपरांत राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन होगा।

कीर्तन में ताली बजाने से हाथ की बिगड़ी हुई रेखाएं भी सुधर जाती हैं-पं. रविकृष्ण शास्त्री

vidisha news
विदिषा-3 मई 2014/‘‘रामकथा सुन्दर ‘करतारी’, संषय विहग उड़ावन हारी’’ अर्थात श्री राम कथा उस करतल ध्वनि अथवा हाथ की ताली के समान है, जिसके बजाने पर सारी शंकाएं दूर हो जाती है। इसी संदर्भ में स्थानीय मेघदूत टाॅकीज में तृतीय दिवस जारी रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री ने कहा कि कीर्तन में भगवान का नाम लेकर ताली बजाने से हाथ की बिगड़ी हुई रेखाएं भी सुधर जाती हैं और जीवन सार्थक हो जाता है। इसी अवसर पर जानी-मानी नन्ही-सी भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कथा में पं. रविकृष्ण शास्त्री ने कहा कि परमेष्वर की भक्ति से आनन्द तो आता ही है, साथ ही जीवन के सारे सांसारिक पाप कटकर जीवन के साथ परलोक का भी उद्धार हो जाता है। भगवान की भक्ति से सांसारिक नर्क बहुत छोटा लगता है। पं. रविकृष्ण शास्त्री ने कहा कि धन की तीन गतियां होती हैं, पहली धार्मिक दान, दूसरी पर्याप्त धन का सदुपयोग स्वयं तथा स्वजनों के लिए करना और जो व्यक्ति इन दो प्रकार से धन का व्यय नहीं करता है, उसकी तीसरी गति में धन का नाष हो जाता है। भगवान के कार्य में लगाया गया धन लाखों गुना बढ़कर मिलता है। उन्होंने कहा कि द्रोपदी की गाथा इसका प्रमाण है। भगवान को अंगुली में थोड़ी सी चोट लगने पर किसी के पास पट्टी बांधने के लिए जब कपड़ा नहीं निकला, तब द्रोपदी ने अपनी बहुमूल्य साड़ी फाड़कर भगवान को पट्टी बांध दी थी। द्रोपदी पर जब परम संकट गहराया तब भगवान ने साड़ी के उस छोटे से टुकड़े के बदले में असंख्य साडि़यां प्रकट कर द्रोपदी की लाज बचाई थी। उन्होंने कहा कि भगवान तो इतने महान हैं कि अंत समय में एक बार भी उनका नाम मुख में आ जाए तो वे परम मोक्ष्य प्रदान कर देते हैं। अजामिल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। आज चतुर्थ दिवस 4 मई को गजेन्द्र मोक्ष, देवासुर संग्राम, वामनावतार, मत्स्यावतार, श्री रामावतार, भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य महोत्सव की कथा होगी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles