श्री दुबे एवं श्री सुराणा जिला समिति संयोजक नियुक्त
झाबुआ --गुजरातके सरदार सरोवर पर गुजरातकेमुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कराये जा रहे स्टेचू फार यूनिटी निर्माण को लेकर जिला भाजपा द्वारा जिले मे लोह संग्रह के लिये समिति का गठन किया गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा स्टेचू फार यूनिटीे के लिये जिले में कृषि उपकरणों के अनुपयोगी लौहे के संग्रहण के लिये जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है । इसी तरह पण्डित दिन दयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि 11 फरवरी कोे भाजपा द्वारा समर्पण दिवस मनायाजावेगा और एक ही दिन में राषि का संग्रहण किया जाने के लिये शेैलेष दुबे जिला भाजपा उपाध्यक्ष को जिला समिति का संयोजक बनाया गया है ।
प्रभारी मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य जिले के भ्रमण पर
झाबुआ --जिले के प्रभारी मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य 10 एवं 11 जनवरी को जिले के भ्रमण पर है। आज 10 जनवरी को पेटलावद, थांदला में उन्होने पार्टी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भेट की। झाबुआ में रात्रि 8.30 बजे पार्टी पदाधिकारियों से भेट करेगे एवं 11 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय ग्राउण्ड पर अधिकारियों से चर्चा करेगे।
मुख्यमंत्री का परम्परागत रूप से किया जावेगा भव्य स्वागत-16 जनवरी को बृहद सम्मेलन का होगा आयोजन
- कमल डामोर ने ली भाजपा की सदस्यता
झाबुआ --लोक सभा चुनाव अनकरीब है ओर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बार रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर कांग्रेस को नेस्त नाबूद कर अपना परचम लहराने के लिये अभी से ही जुट जाना होगा । कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ होती है और पूरे उत्साह के साथ घर जाकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिये ऐसा वातावरण निर्मित करना है जिससे कांग्रेस का जिले एवं प्रदेष से सुपडा साफ हो जावे । उक्त बात षुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिले भर के मोर्चा पदाधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने कही । जिला भाजपा कार्यालय में आगामी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन, 16 जनवरी को जिलास्तरीय वृहद बैठक एवं गा्रम पंचायत स्तर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के सरदार सरोवर पर बन रहे ऐतिहािसक स्टेच्यू निर्माण में गा्रम की माटी एवं लोहा एकत्रिकरण अभियान के सन्दर्भ में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि श्री भूरिया थे । कार्यक्रम की अध्यक्ष भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने की । बैठक में नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, प्रदेष कार्य समिति सदस्य दोैलत भावसार, अजजा मोर्चा प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर , जिला उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया,पुरूषोत्तम प्रजापत,ष्यामाताहेड,गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, हेमन्तभटृ, बहादूर हटिला, कमलेष डामोर, मदन भूरा, शैलेन्द्र सोलंकी, भूरू चैहान दिलीप कटारा बण्टी डामोर, गणराज आचार्य, नन्दलाल पाटीदार, राजमल चोपडा, मालसिंह मेडा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रसोनी सहित बडी संख्या में जिले भर के पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर कांग्रेस षासन में पूर्व राज्यमंत्री रहे बापूसिंह डामोर के पुत्र कमलसिंह डामोर ने श्री भूरिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । उनका पुष्पहारों से स्वागत कर उन्हे पार्टी में षामील किया गया । दिलीपसिंह भूरिया ने गुजरातके मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाये जारहे सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य स्मारक प्रतिमा की स्थापना के बारे मे बताते हुए उन्हे देष का महान सपूत बताया और देसी रियासतों के भारतीय गणमंत्र में विलीनीकरण करने वाला लौह पुरूष बताते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जो सभी को साथ लेकर विकास के लिये कार्य करता है । श्री भूरिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नव युवको ंको जोडा जाकर उनकी उर्जा का देष के विकास में उपयोग हो । उन्होने मध्यप्रदेष को इस वर्ष भी राष्ट्रपति के हाथो मिले कृषि कर्मण पुरस्कार के लिये मुख्यमंत्री षिवराजसिंह को बधाई देते हुए आगामी 12 जनवरी को किसानमोर्चे की ओर से उनका अभिनन्दन करने की बात कहीं । श्री भूरिया ने कांग्रेस की केन्द्र सरकार पर निषाना साधते हुए कहा कि नेषनल हाईवे जर्जर होरहे है,कमर तोड महंगाई बढी है, भ्रष्टाचार की हद हो चुकी है, और विकास के बारे में कोई भी कदम नही उठाया जारहा है । इस बात को मतदाताओं के पास ले जाना होगा । उन्होनें भाजपा कार्यकर्ताओे से घर घर तक इस बात को पहूंचाने का आग्रह किया । आगामी 16 जनवरी को आयोजित होने वाली वृहद बैठक में बुथस्तर तक के कार्यकर्ताओं के एकत्रित होने की बात कहते हुए मिषन 29 के तहत झाबुआ में भी कांग्रेस के सफाये की बात कही । श्री भूरिया ने मुख्यमंत्री के द्वारा लागू कीगई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बतातेहुए इसकाव्यापकप्रचार प्रसार करने की जरूरत भी बताई । कार्यक्रम को सम्बोधित करतेहुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेषदुबे ने अपने प्रभावी सम्बोधन में मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के आगमन पर पूरे जिले की ओर से हजारों की संख्या में परम्परागत रूप से भव्य स्वागत करने की बातकही । उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर राजनीतिक आधार पर हो रहा है अतः इसमें सभी वर्गो के लोगों को लाने के लिये प्रेरित करने का कार्य किया जावे । उन्होने 16 जनवरी को वृहद भाजपा सम्मेलन में हर मतदान केन्द्र से कम से कम 10-15 लोगों को लाने की अपीलकरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम ऐतिहासिक सिद्ध होगा । उन्होने प.ं दिनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि पर भाजपा द्वारा समर्पण निधि एकत्रिकरण के बारे में भी विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत की । जिले को समर्पण निधि में 8 लाख 40 हजार के लक्ष्य को एक ही दिन मे पूरा करना है । श्री दुबे ने सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा निर्माण में लिये जाने की बात कही । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन करते हुए बैठक मे तीन बिन्दुओं,मुख्यमंत्री की झाबुआ यात्रा, 16 जनवरीको बसस्टेंड पर आयोजित होने वाले वृहद भाजपा सम्मेलन, एवं स्टेच्यू निर्माण के दौरान गा्रम पंचायत स्तर पर भेजे जाने वालेबाक्स मे गा्रम की माटी, कृषि कार्य के अनुपयोग लोहे के एकत्रिकरण, सुराच याचिका पर गा्रम एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठितों एवं पंचो,सरपंचों,नगरीय निकायों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,गणमान्यजनों के हस्ताक्षर करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ 23 जनवरी से 11 फरवरी तक को हर घर से एक नोट- एक वोट अभियान चलाने, एवं 11 फरवरी प.ं उपाध्यायजी की पूण्यतिथि पर समर्पण निधि एकत्रिकरण के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने इसके लिये हर मण्डल स्तर पर बैठकें आयोजितकरने के बारे में भी बताया । प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दोैलत भावसार ने भी लोक सभा चुनाव में मिषन 29 के बारे में जानकारी देते हुए मण्डल की रचना की जानकारी दी ।उन्होने भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों सहित भाजपा के सक्रियकार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की भूमिका के बारे में बताया ।
फालिये व कुल्हाडी से मारपीट कर हत्या करने वाले 05 आरोपियों को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रू0 का अर्थदण्ड।
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादिया बालीबाई पति भैरू मुणिया भील उम्र 38 वर्ष निवासी बनी के पति के साथ ग्राम बनी में आरोपीगण 01- भेरू पिता मांगू डिण्डोर, 02-मेघसिंह पिता अबजी पचाया, 03-रमेश पिता मानसिंह निवासीगण ग्राम बनी, 04-पांगला पिता मेघला, 05-भमरिया पिता मेघला निवासीगण ग्राम छापरी थाना रायपुरिया ने दिनांक 20.09.2008 को ग्राम बनी में उसके पति भैरू मुणिया की लड़की पपुड़ी के दहेज दापा के रूपये की लेन-देन की बात को लेकर आरोपीगणो ने फालिये व कुल्हाड़ी से मारपीट कर उसके पति भैरू मुणिया की हत्या कर दी थी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 148/2008, धारा 147,148,149,307,302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना एम0एस0 मौर्य थाना प्रभारी रायपुरिया श्री एम0एस0मौर्य द्वारा की गई थी। प्रकरण में माननीय सत्र न्यायाधीश ने दिनांक 09.01.2014 को आरोपीगणो को धारा 302/149 भादवि के अधीन दोषी पाते हुवे आजीवन का कठौर कारावास व 10000-10000/-रू. का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
गाॅंवों के परिसीमन हेतु जनता से सुझाव आमंत्रित:
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दूरी अधिक होने के कारण यदि किसी गाॅंव को दूसरे थाने में संविलियन कराये जाने हेतु जनता यदि परिसीमन कराना चाहती है, जनता का कोई व्यक्ति यदि सुझाव देना चाहता है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित में सुझाव दे सकता है, इस कार्यालय के फेक्स क्रमांक 07392-234476 पर फेक्स के माध्यम से एवं ई-मेल एड्रेस रींइनंण्ेच/हउंपसण्बवउ पर सुझाव भेज सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि वे अधिक से अधिक सुझाव भेजें ताकि प्राप्त सुझाव का परीक्षण किया जाकर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
25 वां सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 130 वाहनों के एलो कार्ड बनाये गये, 750 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि प्रभारी यातायात थाना झाबुआ उप निरीक्षक एम0एल0भाटी एवं उनकी पुलिस टीम ने यातायात सप्ताह के दौरान आज दो पहिया एवं तीन पहिया वाहनों के सम्पूर्ण कागजात चेक कर कुल 130 वाहनों के एलो कार्ड बनाये गये, साथ ही चालकों को एवं शहर के महत्वपूर्ण चैराहे छतरी चैक, विजय स्तंभ, राजगढ नाका एवं राजवाड़ा चैक पर यातायात नियमों के संबंध में पम्पलैट बांटे गये तथा शहर के मुख्य मार्ग छतरी चैक से आजाद चैक तक एवं थांदला गेट की सड़क पर सब्जी व्यापारियो द्वारा किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है। यातायात प्रभारी उनि एम.एल. भाटी एवं प्र0आर0 भगवानसिंह एवं स्टाफ द्वारा कल दिनांक 08.01.2014 को झाबुआ शहर के स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी, साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने से होने वाले फायदे एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया, साथ ही यातायात के नियमों से संबंधित पर्चे वितरित किये गये, बच्चों को रोड़ संकेतो के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि उनके साथ कोई दुर्घटना घटित न हो सके। कुल 750 स्कूली बच्चों को उक्त जानकारी दी जाकर पर्चे वितरित किये गये। 25 वी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तारत्मय में कल दिनांक 10.01.2014 को शहर के समस्त चैराहो पर यातायात बल द्वारा वाहनों पर रिफलेक्टर लगाये जायेगें ताकि रात्रि में होने वाली दुर्धटनाओं पर अकुश लग सकें।
मारपीट कर चोट पहंुचाने वाले 02 आरोपियों को 01-01 वर्ष का कारावास व 5-5 हजार रू0 का अर्थदण्ड।
झाबूआ--पुलिस अधिक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादिया मीराबाई पति गंगाराम निवासी मातापाड़ा सिंगदेवी (जुलवानिया) थाना रायपुरिया के साथ आरोपीगण 01- ओंकार पिता अम्बाराम भाबर, 02-मीराबाई पति शानू उर्फ शांतिलाल भाबर, 03-शानू उर्फ शांतिलाल पिता भैरू भाबर 04-नन्दू पिता भेैरू भाबर निवासीगण सिंगदेवी, जुलवानिया थाना रायपुरिया ने दिनांक 21.07.12 को गांव में खेत के सेडे पर भैस को चराने व खेत में भैंस घुसने की बात को लेकर आरोपीगणो ने फरियादिया को फालिये से मारपीट कर चोट पहुचाई थी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 148/12, धारा 294,323,506,324,326,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना प्र0आर0 224 लक्ष्मणसिंह तैनात थाना रायपुरिया द्वारा की गई थी। प्रकरण में माननीय सत्र न्यायाधीश ने दिनांक 08.01.2014 को आरोपी शानू उर्फ शांतिलाल पिता भैरू भाबर एवं नन्दू पिता भैरू भाबर को धारा 326,34 भादवि में दोषी पाते हुवे एक-एक वर्ष का कठौर कारावास व 5000-5000/-रू. का अर्थदण्ड एवं धारा 324,34 भादवि में 3-3 माह का कारावास व 1000-1000/-रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
स्व. श्री नगीनलाल कांठी की स्मृति में रोटरी इन्टरनेषनल करामेगा मुक-प्राणी मेगा हेल्थ केम्प
(झाबुआ अलिराजपुर जिले से लगभग 20 हजार मुक प्राणी को स्वास्थ्य लाभ तथा निःषुल्क दॅवाई वितरण तथा जरूरत अनुसार सर्जरी का लक्ष्य) झाबूआ--रोटरी इन्टरनेशनल मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रो. नितिन डफरिया द्वारा रोटरी इन्टरनेशनल के माध्यम से स्व. श्री नंगीनलाल कांठी की स्मृति में मुक-प्राणी मेगा स्वास्थ्य केम्प की स्वीकृती प्रदान की है, रो. नितिन डफरिया ने बताया कि उक्त शिविर में मुक प्राणी का स्वास्थ्य परीक्षण, मुक्त दॅवाई वितरण तथा जरूरत अनुसार सर्जरी की जावेगी। रो. इ. जोन 03 के सहायक मण्डलाध्यक्ष़्ा रो. कांठी ने विस्तृत जानकारी देते हुऐ बताया कि उक्त मेगा केम्प की तारीख प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग से मिलकर फायनल की जावेगी। इस मेगा केम्प की शुरूवाती तैयारी के लिये कार्यालय भी अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जावेगा तथा जहाॅ ब्लाक स्थल पर तैयारी की जायेगी दोनों जिले में कार्यरत विभिन्न संगठनों से सम्पर्क कर उनका मागदर्शन तथा सहयोग लिया जावेगा। उक्त मुक प्राणी मेगा केम्प को झाबुआ, मेघनगर, पेटलावद, जोबट में क्रमानुसार दो-दो दिन का लगाया जावेगा तथा इन क्षेत्रों में कार्यरत रोटरी के अलावा विभिन्न संगठनों के समाज सेवियों को इसमें सहयोग लिया जावेगा। स्व. श्री नगीनलालजी कांठी ने कल्याण राहत मेगा स्वास्थ्य शिविर को ऐतिहासिक व सफल बनाने में रोटरी को पूर्ण सहयोग दिया था उनकी स्मृति में रोटरी इन्टरनेशनल भी उक्त स्वास्थ्य शिविर को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश करेगा तथा स्व. श्री कांठी जी जो स्वप्न था उस अनुरूप अधिक से अधिक मुक प्राणाी को इसका लाभ पहुॅचाने की कोशिश करेगा। रोटरी इन्टरनेशनल उक्त दोनों जिले में मुक प्राणी के लिये आगामी कई योजनाओं की स्वीकृति भी देगा। रोटरी इन्टरनेशनल मेगा मुक प्राणी स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लगभग 20 हजार प्राणी का स्वास्थ्य परिक्षण एवं निःशुल्क दवाई वितरण व जरूर अनुसार सर्जरी का लक्ष्य झाबुआ तथा अलिराजपुर जिले में रखा है। इसे प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, तथा दोनों जिले में कार्यरत विभिन्न संगठनों के सहयोग से सफल बनाने का प्रयास किया जावेग।