Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जनवरी )

$
0
0
अधीनस्थों को जबावदेंही सौंपने के बाद भ्रमण पर जायें अधिकारीगण-कलेक्टर 

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आदेश जारी कर समस्त विभागोें के जिलाधिकारियों से कहा है कि समय पर स्वंय एवं अधीनस्थ अमले को कार्यालय मेें उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि भ्रमण पर जाने से पहले कार्यालयीन कर्मचारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपने के उपरांत ही रवाना हों। आकस्मिक भ्रमण की स्थिति निर्मित हो तो सम्पूर्ण जानकारी कलेक्टर के  संज्ञान में लाने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ने के भी निर्देश संबंधितों को दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरूद्व कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही तो की है जायेगी साथ ही यह भी परखा जायेंगा कि अमुक अधिकारी के द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर अधीनस्थ अमले को आवश्यक जबावदेंही उस दिन सौंपी थी की नही, यदि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही परलिक्षित पाई गई तो संबंधित विभाग के जिलाधिकारी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 13 को 

आगामी पल्स पोलियों अभियान का क्रियान्वयन जिले में 19 जनवरी को किया जाना है इसके सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 13 जनवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। 

सड़क दुर्घटना के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सड़क दुर्घटना में मृृतकों के निकटतम परिजनों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से मृृतकों के निकटतम परिजनों को क्रमशः दस-दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। विदिशा तहसील के ग्राम जैतपुरा निवासी श्री अगर सिंह की ग्राम हांसुआ के पास मोटर साइकिल की टक्कर से मृृत्यु हो जाने पर मृृतक की पत्नि श्रीमती द्रोपती बाई को, कुरवाई निकाय के वार्ड नं0-14 में निवासरत श्री शमीम खां की मृृृत्यु ग्राम रतनबर्री में टेªक्टर ट्राली से हुई दुर्घटना में हो जाने पर मृृतक के पिता श्री शरीफ खां को तथा नटेरन तहसील के ग्राम दिघौनी के निवासी श्री सत्यनारायण की मृृत्यु ग्राम पैराखेड़ी में टेªक्टर पलट जाने से होने पर मृृतक की पत्नि श्रीमती धनबाई सहित पूर्व उल्लेखितों को कमशः दस-दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 13 को

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार योग एवं प्राणायाम का आयोजन 13 जनवरी को किया गया है। उक्त आयोजन शासकीय उत्कृृष्ट विद्यालय सांची रोड़ विदिशा में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

मेरा खेत मेरी माटी की कार्ययोजना ग्रामवार तैयार करें

महात्मा गांधी नरेगा योजनातंर्गत पात्र कृृषकों की कृृषि योग्य भूमि व गैर कृृषि योग्य भूमि पर अभिसरण अंतर्गत ली जाने वाली गतिविधियों के लिए ‘‘मेरा खेत मेरी माटी’’ उपयोजना का क्रियान्वयन शासन के जारी दिशा निर्देशा के अनुरूप किया जाना है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना की ग्रामवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संबंधितों को जारी कर दिए है और उनसे कहा गया कि वे सुपात्रों कृृषकों को शीघ्रातिशीघ्र लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना के तहत जिन श्रेणी के परिवारों के स्वामित्वाधीन भूमि अथवा कृृषक के निवास की भूमि पर हितग्राहीमूलक कार्य किए जा सकते है उनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जनजाति, अधिसूचित अनुसूचित जनजाति, अन्य गरीबी रेखा वाले परिवार के साथ-साथ ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिलाएं है इसी प्रकार जिन परिवारों के मुखिया निःशक्त है, इंदिरा आवास योजना के हितग्राही, भूमिसुधार के लाभार्थी परिवार के अलावा वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत जिन्हें हक प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है तथा लघु व सीमांत कृृषक इत्यादि शामिल है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>