Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे मोदी : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi in amethi
कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के किसानों की स्थिति ठीक नहीं है। वहां के किसान रो रहे हैं, क्योंकि उनकी जमीन मोदी ने उद्योगपति गौतम अडाणी को दे दी। राहुल गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल तोड़ने की राजनीति करते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी जोड़ने की राजनीति करती है। इनका उद्देश्य है हिंदुओं को मुस्लिमों से लड़ाकर उस आग में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना। 

राहुल ने कहा, "वे क्रोध की राजनीति में विश्वास करते हैं, जबकि हम लोग प्यार के साहरे देश को आगे ले जाना चाहते हैं।"ज्ञात हो कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार हैं। अन्य किसी भी दल ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया है। भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री का चयन चुनाव के बाद किए जाने का प्रावधान है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नाम लिए बिना भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बाहरी लोग हैं, पता नहीं कब भाग जाएं। इन पर भरोसा करना बेकार है। उन्होंने कहा, "हमारी सोच है कि हर अमेठीवासियों को एक मजबूत छत मिले जो आंधी-तूफान और बारिश में उनकी रक्षा कर सके। हमने सात हाईवे और राजीव गांधी योजना के तहत सबसे ज्यादा बिजली खंभे अमेठी में ही भिजवाए।"उल्लेखनीय है कि अमेठी में खंभे तो बहुत हैं, मगर बिजली कम ही समय रहा करती है। 

राहुल ने कहा कि बिजली देना प्रदेश सरकार का काम है। इसके लिए सोनिया गांधी ने प्रयास भी किया था कि अमेठी और रायबरेली को 24 घंटे बिजली मिल सके, लेकिन विपक्षियों ने उसके खिलाफ अदालत में जाकर रुकावट खड़ी कर दी।  उन्होंने कहा, "हम लोग आपके अपने हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमें आपका सहयोग मिलेगा। अमेठी से मेरा राजनीतिक नहीं, बल्कि प्यार का रिश्ता है। बाहर से कई लोग आते हैं और बातें बनाकर चले जाते हैं। अमेठी की जनता से जो जुड़ाव कांग्रेस का है वह किसी और से नहीं हो सकता। कई पीढ़ी से हमारा अमेठी से नाता है। हमने यहां बहुत काम भी किए, लेकिन अभी बहुत कुछ और करना है।"

गौरतलब है कि अमेठी में राहुल के प्रचार की कमान राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाल रखी है। प्रियंका कई दिनों से यहां राहुल के लिए प्रचार कर रही हैं और भाजपा की तरफ से किए जा रहे जुबानी हमलों का जवाब दे रही हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles