प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को असम में हिंसा की निंदा की और कहा है कि ऐसे हमले 'भय और आतंक फैलाने की कायराना कोशिश है।'मनमोहन सिंह ने एक बयान में कहा, "ऐसे हमले हमारे नागरिकों के बीच भय और आतंक फैलाने का कायर प्रयास है। सरकार आतंक के सभी रूपों से लड़ने के प्रति कटिबद्ध है।"
उन्होंने आगे कहा है कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है और जो प्रभावित हैं उनके लिए उनके दिल में गहरी संवेदना है। असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक (बीटीएडी) में 1 मई को हिंसा भड़क उठी। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के कार्यकर्ताओं ने कोकराझार और बक्सा जिले के गांवों पर हमला बोल दिया जिसके बाद हिंसा भड़की।
प्रधानमंत्री ने कहा है, "असम के लोगों ने पूर्व में आतंकवादी हमलों का साहस के साथ मुकाबला किया है। आम चुनाव में उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लिया और मुझे विश्वास है कि वे आतंकवाद का मजबूती से मुकाबला करते रहेंगे।"