केंद्र सरकार ने असम में हुए सांप्रदायिक हिंसा बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि मोदी ने देश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जिसके नतीजे अब दिख रहे हैं. गौरतलब है कि असम के कोकराझार में हुए असम के दो जिलों कोकराझार और बक्सा में एनडीएफबी (एस) के सशस्त्र उग्रवादियों के गुरुवार से किए गए हमलों में मुस्लिम समुदाय के 27 लोग मारे गए हैं. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
कपिल सिब्बल ने मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, नरेंद्र देश को तोड़ने वाले शख्स हैं. आज की तारीख में उनकी वजह से देश का माहौल खराब हो गया है.
कपिल सिब्बल ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी निगम पार्षद का चुनाव लड़ रहे है. उनकी बातों में कोई तथ्य नहीं होता. उनकी पार्टी भी गैर-जिम्मेदाराना बयान देती है. मोदी जी के गणित के हिसाब से तो वो पीएम भी बन गए हैं, लेकिन वो इतनी सीटें लाएंगे कहां से? 16 मई को सभी सवालों के जबाव मिल जाएंगे.
सिब्बल ने कहा, 'जब मोदी को लगा कि केंद्र जासूसी कांड की जांच करेगी तो राज्य सरकार ने आयोग का गठन कर दिया. लेकिन अभी तक आयोग की एक भी बैठक नहीं हो पाई है. किसी ने (अमित शाह या मोदी) स्नूपगेट से इनकार नहीं किया, बल्कि वो कह रहे हैं कि ये एक लड़की की सुरक्षा के लिए हुआ.'