व्यक्तित्व के विकास के साथ रोजगार दे शिक्षा-कलेक्टर
पन्ना 03 मई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने उच्च शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कला महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय, पालीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, डाईट तथा कन्या महाविद्यालय के पठन-पाठन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में उच्च शिक्षा के अवसर कम हैं। यहां बडे तकनीकी संस्थान नही हैं। महाविद्यालयों से जो शिक्षा दी जा रही है उसे रोजगारमूलक बनाएं। विद्यार्थी के व्यक्तित्व के विकास के साथ शिक्षा उन्हें रोजगार का अवसर भी प्रदान करें। काॅलेजों में समय की मांग के अनुसार आधुनिक तथा अधिक उपयोगी पाठ्य क्रम प्रारंभ कराएं। काॅलेज भवनों की साफ-सफाई एवं पठन-पाठन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। वर्ष में कम से कम दो बार बडी कम्पनियों को आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन कराएं। इससे विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। बैठक में प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक ने बताया कि जिले में दो निजी महाविद्यालयों सहित 9 महाविद्यालय संचालित हैं। गुनौर में हालही में महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है। इसमें भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन करके प्रस्ताव भेज दिया गया है। पन्ना में संचालित कन्या महाविद्यालय का भवन बहुत छोटा है। नवीन भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। किन्तु इसके लिए शहर से 4 किलो मीटर दूर भूमि आवंटित की गई है। इसे शहर के पास प्रदान करें जिससे कन्याओं को सुविधाजनक शिक्षा की व्यवस्था हो सके। उन्होंने बताया कि दूरवर्ती अध्ययन केन्द्रों का संचालन संबंधित विश्वविद्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। काॅलेज में प्रवेश के लिए इस वर्ष से आॅनलाईन सुविधा शुरू की गई है। प्रवेश के लिए 21 मई से 15 जून तक विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा। उनके द्वारा दिए गए विकल्प तथा मैरिट के अनुसार उन्हें प्रवेश मिलेगा। कलेक्टर ने आईटीआई की समीक्षा करते हुए कहा कि कौशल विकास केन्द्रों तथा आईटीआई में निर्धारित ट्रेड का प्रशिक्षण नियमित रूप से संचालित करें। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित विद्यार्थियों को रोजगार का भी अवसर प्रदान करें। इससे प्रशिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लाभान्वित कराएं। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवश्यक उपकरण की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करें। पालीटेक्निक काॅलेज में भी व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए उपकरणों की व्यवस्था करें। इसके लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करें। पवई में स्वीकृत पालीटेक्निक काॅलेज भवन का निर्माण आवंटित भूमि पर बिजली की लाईन होने के कारण नही हो पा रहा है। कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल तत्काल लाईन को भूमि से हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गत दिवस नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। वहां की भोजन व्यवस्था में सुधार कराएं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विद्यालय परिसर में सडक का 15 दिवस में निर्माण कार्य पूरा कराएं। कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय की समीक्षा करते हुए कहा कि इस वर्ष कक्षा 9वीं में बडी संख्या में विद्यार्थी फेल हुए हैं। इनके संबंध में शासन से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रावधान के अनुसार इन्हें पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान करें। उन्होंने विद्यालय परिसर मे साफ-सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का कराए प्रवेश-कलेक्टर
- मानीटरिंग न करने वाले सीएसी पर होगी कडी कार्यवाही-कलेक्टर
पन्ना 03 मई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने स्कूल चले हम अभियान तथा शालाओं की पठन-पाठन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से शाला में प्रवेश कराएं। ग्राम शिक्षा पंजी में सर्वेक्षण के दौरान दर्ज शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश दिलाएं। इन्हें समय पर निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश तथा साइकिलें उपलब्ध कराएं। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखें। नये शिक्षा सत्र से नियमित रूप से तथा मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण कराएं। जिला शिक्षा केन्द्र में कार्यरत सभी सीएसी नियमित रूप से भ्रमण करके शिक्षा की गुणवत्ता की निगरानी करें। शालाओं को आवंटित राशि के नियमानुसार उपयोग तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 दिवस में प्रस्तुत करें। मानीटरिंग न करने वाले सीएसी पर कडी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन शाला भवनों का निर्माण एक जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। जिन भवनों का निर्माण पूरा हो गया है उन्हे तत्काल हैण्डओव्हर कराएं। माॅडल स्कूल के भवनों का निर्माण भी जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। शिक्षकों की पदोन्नति, क्रमोन्नति तथा उनके अन्य स्वत्वों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। इस संबंध में लगातार कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पेंशन प्रकरण तथा न्यायालयीन प्रकरणों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। उत्कृष्ट विद्यालय एवं माॅडल स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को सर्वश्रेष्ठ बनाएं। प्रत्येक स्कूल में उसकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाएं। कई शाला भवन परिसरों में अतिक्रमण हो रहे हैं। सभी एसडीएम 15 दिवस में सभी अतिक्रमण हटाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। शासकीय भवन और भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को जेल भेजने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने शाला त्यागी बच्चों तथा रोजगार के लिए जिले से बाहर जाने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए संचालित छात्रावासों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ भोजन एवं आवास की भी बेहतर सुविधा दें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिशन को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन तक सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं की साफ-सफाई एवं पुताई सुनिश्चित करें। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवनों की अलग-अलग पहचान सुनिश्चित करने के लिए इनमें अलग-अलग रंगों की पट्टी लगाएं।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा ने मध्यान्ह भोजन योजना, शिक्षकों की पदोन्नति तथा निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी दी। जिला समन्वयक एस.बी. मिश्रा ने बताया कि बच्चों के शालाओं में शत-प्रतिशत प्रवेश के लिए एक से 5 मई तक प्रत्येक गांव में सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिले से बाहर जाने वाले परिवारांे के बच्चों को छात्रावास की जिला स्तर पर सुविधा देने के लिए 250 सीटर छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है। गणवेश, निःशुल्क किताबें तथा साइकिल वितरण की कार्ययोजना बना ली गई है।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि पारधी छात्रावास तथा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की व्यवस्थाओं में सुधार करें। मध्यान्ह भोजन केवल वास्तविक रूप से उपस्थित बच्चों के अनुसार तैयार कराएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले समूहों पर कडी कार्यवाही करें। बैठक में इको क्बल की गतिविधियां, परीक्षा परिणाम, शालाओं में खेलकूंद व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम अशोक ओहरी, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, बीएसी तथा एपीसी एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।
लापरवाह समिति प्रबंधक निलंबित
पन्ना 03 मई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बृजपुर खरीदी केन्द्र में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों से खरीदे गए गेंहू में भारी मात्रा में अन्य पदार्थ मिले हुए पाए गए। इसे गंभीर अनियमितता तथा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने समिति प्रबंधक बृजपुर किशोर कुमार दीक्षित को तत्काल से प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जााएगा। उन्होंने महा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक को बृजपुर खरीदी केन्द्र में गेंहू की खरीद के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की कडी निगरानी की जा रही है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पत्थर खदान की लीज निरस्त
पन्ना 03 मई 14/पन्ना तहसील के ग्राम सरकोहा में आशीष कुमार मिश्रा को खसरा नम्बर 45 एवं 46 में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में फर्शी पत्थर की खदान एक जनवरी 2006 से 31 अक्टूबर 2016 तक के लिए मंजूर की गई थी। यह खदान 11 नवंबर 2009 को शैलेन्द्र कुमार निवासी धाम मोहल्ला पन्ना को अंतरित की गई थी। पट्टेदार द्वारा वर्ष 2010 से 2013 तक मृतकर की राशि एक लाख 16 हजार 250 रूपये जमा करने तथा अनुबंध की शर्तो का लगातार उल्लंघन करने पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने खदान की लीज निरस्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने लंबित बकाया राशि की भूराजस्व की तरह वसूली करने के निर्देश एसडीएम पन्ना को दिए हैं।
मतगणना के लिए अधिकारी तैनात
पन्ना 03 मई 14/खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में की जाएगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में गणना टेबिल तक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पहुंचाने एवं गणना के बाद उन्हें सीलिंग कक्ष तक पहुंचाने के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनकी सहायता के लिए 7-7 कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र पवई में टेबिल क्रमांक एक से 7 तक के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत जी.सी. जैन तथा टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक के लिए अधीक्षक भूअभिलेख पी.एल. मरावी को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर मे टेबिल क्रमांक एक से 7 तक के लिए सहायक परियोजना अधिकारी आर.के. मिश्रा तथा टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक के लिए नायब तहसीलदार कल्दा एस.आर. कारपेन्टर को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना में टेबिल क्रमांक एक से 7 तक के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुनौर ओ.पी. अस्थाना तथा टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पन्ना आनन्द शुक्ला को तैनात किया गया है। श्री बालिम्बे ने तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 5 मई तक निर्वाचन कार्यालय में अपने पासपोर्ट आकार के 2 फोटो उपलब्ध कराने तथा 16 मई को प्रातः 6 बजे शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक 6 मई को
पन्ना 03 मई 14/प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार 5 मई के स्थान पर मंगलवार 6 मई को आयोजित की जा रही है। यह बैठक प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में शुरू होगी। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने संबंधित अधिकारियों से समयावधि पत्रों के शत प्रतिशत निराकरण की जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 2.56 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद
पन्ना 03 मई 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 4552 किसानों से 256664 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। खरीदे गए गेंहू के लिए किसानों को 23 करोड 83 लाख 34 हजार 457 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाति जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 4561 क्विं., बृजपुर में 8988 क्विं., लक्ष्मीपुर में 16121 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 20078 क्विं., राजापुर में 9028 क्विं., बिरवाही में 16354.50 क्विं, रैगढ में 9063 क्विं, अमानगंज में 12994 क्विंटल, गुनौर में 5618 क्विंटल तथा सलेहा में 2381.50 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 2754.50 क्विं, करही में 3363 क्विंटल, सिमरिया में 6198 क्विंटल, रैयासांटा में 813.50 क्विंटल, शाहनगर में 1478.50 क्विंटल, बोरी में 7445 क्विंटल, रैपुरा में 9268 क्विंटल, बघवारकला में 1613.50 क्विंटल, बगरोड में 91 क्विंटल अजयगढ में 381 क्विंटल, धरमपुर में 50.50 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 25812.50 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 25067 क्विंटल, अजयगढ में 654.50 क्विंटल, बराछ में 3958 क्विंटल, ककरहटी 11016 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 8374 क्विंटल, द्वारी में 4221.50 क्विं, कृष्णगढ में 3322 क्विं, मोहन्द्रा में 1842.50 क्विंटल, पगरा में 5220 क्विंटल, फतेहपुर में 1281 क्विंटल, झरकुआ में 6630 क्विंटल, बनहरी में 3007 क्विंटल, पिष्टा में 97 क्विंटल, सहकारी समिति महेबा में 8278 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। बिसानी में 459 क्विंटल, सुनवानीकला में 4492 क्विं, मुडवारी में 1280.50 क्विंटल, विपणन समिति पवई में 1390 क्विंटल, मलघन में 488.50 क्विंटल की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है। अब तक एक लाख 99 हजार 112 क्विंटल गेंहू का परिवहन करके भण्डारण कर दिया गया है।
मतगणना कर्मचारियों को मिलेंगे प्रवेश पत्र
पन्ना 03 मई 14/लोक सभा निर्वाचन में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे से पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में की जाएगी। मतगणना के लिए तैनात प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा फोटायुक्त प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए सहायक मत्स्य अधिकारी अनिल सिंह परिहार, बीएसई रमाकान्त खरे, लेखापाल रामकृष्ण त्रिपाठी तथा सहायक ग्रेड-3 सुजनकृष्ण बाला को तैनात किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने फोटो जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करने तथा 13 मई तक अपने परिचय पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक 8 मई को
पन्ना 03 मई 14/विभिन्न विभागों से स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक 8 मई को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इसमें कलेक्टर आर.के. मिश्रा निर्माण कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना, सडक विकास निगम, कृषि विपणन बोर्ड, गृह निर्माण मंडल तथा परियोजना क्रियान्वयन ईकाई द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाएगी। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों से अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।