Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पुलिस ने राबड़ी की गाड़ी की तलाशी ली

$
0
0
बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी की हत्या की साजिश रची गई थी. इस मामले में राबड़ी ने मामला दर्ज कराया है. घटना छपरा के सोनपुर की है. राबड़ी ने कहा कि एक काली स्कॉर्पियो उनका पीछा कर रही थी. जो बार-बार उनको ओवरटेक कर रही थी. इस गाड़ी में कुछ लोग सवार थे. जो उनकी हत्या करना चाहते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी अपना प्रचार खत्म करके लौट रहीं थीं.


उनकी गाड़ी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की गाड़ी से काफी आगे निकल गयी. वहीं कुछ दूरी पर पुलिस ने राबड़ी देवी की गाड़ी को रुकवा कर चेकिंग की. घटना की सूचना मिलते ही लालू वहां पहुंचे. लालू ने पुलिस वालों और एसडीएम को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस मामले को लेकर राबड़ी ने एक एफआइआर दर्ज कराई जिसमें उन्होंने एक काली स्कॉर्पियो पर सवार लोगों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. पुलिस ने काली स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. गाड़ी पर पश्‍चिम बंगाल का नंबर है.


बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और सारण से आरजेडी उम्मीदवार राबड़ी देवी का कहना है कि वो चुनाव प्रचार के दौरान रोज रात को इस इलाके से होकर गुजरती हैं, लेकिन बीती रात उन्हें जानबूझकर फंसाने और साजिश के तहत हत्या करने की कोशिश की गई. वहीं राबड़ी देवी की गाड़ी की तलाशी लेने वाले पुलिस अफसरों का कहना है कि उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देश पर एहतियातन गाड़ी की जांच की थी. मौके पर मौजूद एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा अगर प्रशासन की तरफ से राबड़ी देवी के साथ गलत व्यवहार हुआ तो उन्हें इसके लिए खेद है. एसडीएम ने लालू समर्थकों पर प्रशासन के लोगों से मारपीट का आरोप भी लगाया. एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि वीडियो ट्रैकिंग टीम के साथ मारपीट की गई.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>