Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (04 मई)

$
0
0
05 मई को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त  

शिमला , 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि लोकसभा के लिए 07 मई, 2014 को होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान  05 मई, 2014 को सायं 6 बजे अर्थात मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पूर्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 05 मई, 2014 को सायं 6 बजे के उपरान्त निर्वाचन क्षेत्र के भीतर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। वे राजनीतिक कार्यकर्ता/पार्टी कार्यकर्ता/चुनाव प्रचार कार्यकर्ता इत्यादि उस विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान नहीं रह सकेंगे जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान पूरा होने के उपरान्त राजनीतिक कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के बाहर भेजने की शर्त राजनीतिक दलों के उन पदाधिकारियों पर लागू नहीं होगी, जोकि प्रदेश प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के ऐसे पदाधिकारियों को अपने ठहराव की जानकारी राज्य मुख्यालय पर देनी होगी और इस समयावधि में उनकी आवाजाही सामान्य रूप से पार्टी कार्यालय और ठहराव के स्थान के मध्य ही होगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों/चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि वे इस दिशा-निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि मतदान 07 मई, 2014 को प्रात: 7:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक होगा।    
        
निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अक्षरश: लागू करें: डा. जसवाल
  • कुल्लू विस क्षेत्र के सैक्टर, पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दिए निर्देश
  • अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों को समझाईं ईवीएम की बारीकियां


himachal news
कुल्लू, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।     लोकसभा चुनाव के लिए कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में तैनात होने वाले सैक्टर अफसरों और पोलिंग पार्टियों को एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय डिग्री कालेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सैक्टर अफसरों, पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए डा. जसवाल ने कहा कि वे मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्षता से पूर्ण करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों को अक्षरश: लागू करें। उन्होंने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्रों में सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीठासीन और मतदान अधिकारियों को इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी सभी तरह की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल्ल विस क्षेत्र के सभी सैक्टर अफसरों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। 

जिले में 5 से 7 मई तक बंद रहेंगे शराब के ठेके

कुल्लू, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।     जिला दंडाधिकारी कुल्लू एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला में चल रहे शराब के सभी ठेके 5 से 7 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री या स्टोरेज पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लबों व अन्य प्रतिष्ठानों में भी शराब उपलब्ध करवाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाई गई है और शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सात मई को रहेगा अवकाश 

कुल्लू, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  लोकसभा चुनाव के कारण सात मई को कुल्लू जिला में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि इस दिन सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छुटटी रहेगी, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी और कामगार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी दिहाड़ीदारों व मजदूरों को भी इस दिन का वेतन मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों तथा अन्य अधिकारियों से इस बारे में अधीनस्थ कर्मचारियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा ने सदैव देष को धर्म/जाति और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटा, मोदी भी रहेगें "पीएम इन वेटिगं" -सुधीर

himachal news
धर्मशाला, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।    धर्मशाला-शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में लोगों से अपील की है कि देश और प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस को अपना आर्शिवाद दें तथा उन्होनें यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को एक सशक्त और जबाबदेह सरकार प्रदान कर सकती है, जबकि भाजपा ने सदैव जाति, धर्म, और क्षेत्रवाद के नाम पर जनता को गुमराह करके कई बार सश्रा हथयाई है और उन्होनें कहा कि भाजपा के लोग पहले राम मन्दिर के नाम पर वोट मांग कर अपना उल्लू सीधा करते थे और अब सरदार पटेल के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होनें स्पष्ट शब्दो में कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए मुगेरी लाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होगें और लालकृष्ण आडवाणी की तरह नरेन्द्र मोदी भी "पीएम इन वेटिगं"ही रह जाऐगें। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का लगभग 112 वर्ष पुराना इतिहास है, तथा देश को गुलामी की बेडिय़ों से मुक्ति दिलाने के अतिरिक्त राष्ट्र के विकास में जहां सर्वाधिक योगदान रहा है वहीं पर हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में कांग्रेस पार्टी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री मति इन्दिरा गांधी का आर्शिवाद रहा है दूसरी और भाजपा/जनसंघ के शीर्ष नेताओं ने कहा था "स्टेट हुड मारो ठुड"। उन्होनें कहा कि भाजपा की ऐसी विचारधारा कभी भी देश और प्रदेश के हित में नहीं रही है और जब-जब भी भाजपा की सरकार बनी है, विशेषकर हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यो के अवरूद्ध होने से लोगों को बड़ी परेशानी हुई है। उन्होनें यह भी कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर राशन प्रदान करने की सोच वीरभद्र सिंह की थी जिन्होनें वर्ष 2007 में इस योजना को चालू करके लगभग 16 लाख परिवारों को राहत पंहुचाई थी और उस दौरान सस्ते राशन पर उपदान देने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया था जो कि बढक़र 175 करोड़ हो गया है। यही नहीं कांग्रेस ने सश्रा में आतें ही लगभग 12 हजार सामाजिक पैन्शनें स्वीकृत करके गरीब लोगों को राहत पंहुचाई है, इसके अतिरिक्त पैन्शन को बढ़ाकर 500 रू प्रतिमाह किया जबकि 80 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी वृद्धों को 1000 रू प्रतिमाह स्वीकृत किया गया। उन्होनें यह भी कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहनें वालों के लिए सस्ता राशन, स्कूली बच्चों के लिए मुुफत वर्दी व किताबें, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत मिलने वाली नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं भी केन्द्र की यूपीए सरकार ही उपलब्धियां है। सुधीर ने यह भी कहा कि सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम, वन रैंक वन पैंन्शन जैसे अनेक कार्यक्रम यूपीए सरकार की देन है जिसे भुलाया नहीं जा सकता, इसके अतिरिक्त भारत निर्माण कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान,एनआरएचएम, मनरेगा इत्यादि कार्यक्रम भी इसी यूपीए सरकार की अनमोल देन है जिसका सीधा लाभ आज हर परिवार को मिल रहा है और बेचारी भाजपा अपनी हार को देखते हुए बौखला सी गई है जिसके परिणामस्वरूप अनाप-शनाप बयानबाजी छीटाकशी तथा घटिया राजनीति पर उतर आई है पर इसी पूर्व भाजपा के कार्यकाल में भू-माफिया को बढ़ावा मिला है तथा करोड़ो रू की सरकारी सम्पति को कौडिय़ों के भाव लीज़ पर दिया गया जिसका नुकसान आज तक प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है। सुधीर शर्मा ने कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार के लिए लोगों का आर्शिवाद और भारी मतदान करने की अपील की है और उन्होनें दावा किया है कि इस चुनाव के दौरान चौधरी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजयी होगें तथा चारों सीटें कांग्रेस की झोली में जाकर तीसरी बार भी यूपीए सरकार ही सश्रा में आऐगी और भाजपा वेटिगं में ही रह जाऐगी। 

5 मई को सायं 6 बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार

धर्मशाला, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी.पॉलरासु ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2014 के लिए कांगड़ा-एक संसदीय क्षेत्र में 5 मई सोमवार को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 मई को मतदान दिवस होने के कारण 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि कांगड़ा-एक संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने बताया कि किसी भी पार्टी के उम्मीदवार, चुनाव प्रतिनिधि और पार्टी वर्करों द्वारा 5 मई को सायं 6 बजे से 7 मई को सायं 6 बजे तक किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध होगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अन्य क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ता, जोकि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, चुनाव प्रचार समाप्त होने पर कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र में न रहें।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और चुनाव ड्यूटी पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के हथियार ले जाना वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी अपना बूथ स्थापित न करें और बूथ पर अधिक संख्या में लोगों को इक_ा न होने दें।

शांता की जीत का फायदा पूरे उत्तर भारत को होगा : कमल शर्मा 
  • पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने असम हिंसा के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया 

himachal news
धर्मशाला, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।    पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा कि असम में जातिए हिंसा की जनक कांग्रेस है और काफी पहले से यह समस्या चली आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोटों की राजनीति को बढ़ावा देते हुए असम को इस हाल में पहुंचाया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव के दौरान गुजरात के सिख किसानों का मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने पंजाब में वोट बैंक की राजनीति करनी चाही लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी। सारे तथ्य जनता के सामने आ गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेताओं व उनके सहयोगियों द्वारा दिए जा रहे बयान इस बात को प्रमाणित करते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुला ने चुनावी जनसभा में कहा कि दंगों में 30 मुसलमान मारे गए, उसके लिए मोदी जिम्मेवार हैं व कपिल सिब्बल भी ऐसा बयान दे रहे हैं। इससे पहले फारूक अब्बदुला का बयान भी आया था। इससे साफ है कि कांग्रेस ने देश को जातियों, धर्मों, प्रातों व बोलियों आदि में बांटा है। कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार के बारे उन्होंने कहा कि शांता कुमार एक सशक्त प्रत्याशी हैं और शांता कुमार का चुनाव जीत कर दिल्ली जाने से हिमाचल ही नहीं पंजाब व जम्मू कश्मीर को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भ्रष्टाचार को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को इसका मुंह तोड़ जबाव देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री किशन कपूर, हिमाचल भाजपा के वक्ता किरपाल परमार,राकेश शर्मा और हिंदवीर कोहली उपस्थित थे। 

भाजपा कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी चिंता करे: धर्माणी

ऊना, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी झूठ को जीतना बढ़ा चढ़ा कर सच में तबदील करने का प्रयास कर रहे है, उतना ही झुठ जनता के सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से अब तक दो बार सांसद कार्यकाल के दौरान करीब 30 करोड़ की राशी संसदीय क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुई, जिसमें से 19.66 करोड़ ही खर्च पाए है। धर्माणी ने कहा कि अनुराग बताए कि शेष राशी क्यों नही आबंटित कर पाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मु यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भी जानना चाहा कि उनके समय की आबंटित राशी क्यो नही खर्च पाए है। धर्माणी ने कहा कि इससे भाजपा के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश होता है, जिसे जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकाल के दौरान ऊना की सडक़े धूल फांकती रही और विकास के नाम ठेंगा दिखाने वाली भाजपा आज जिला ऊना में हो रहे विकास पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रदेश और देश में एक कांग्रेस की लहर चल रही है, जिसके चलते प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस जीत का देश में यूपीए सरकार का गठन होगा। धर्माणी ने यूपीए सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों को प्रदेश के लोकतंत्रीक ढंाचे को मजबुत करने के लिए उचित कदम बताया। उन्होंने कहा कि जन हितेषी योजनाओ से जहां प्रदेश में स्वास्थय, शिक्षा, सडक़, बागवानी, पर्यटन व उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों ेको बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा, महासचिव यशपाल राणा व ब्लॉक उपाध्यक्ष एसएन शुक्ला भी साथ रहे 

सेवानिवृत कर्मचारी और उनके सहयोगियों ने कांग्रेस का हाथ थामा

ऊना, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। सदर विधानस ाा हलके के तहत नगर परिषद संतोषगढ़ में शनिवार को बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए तेजेंद्र सिंह वालिया अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी के आदेशानुसार सदर हलके के प्र ाारी यशपाल राणा जिला प्रवक्ता विजय डोगरा व एसएन शुक्ला को वालिया व उनके सहयोगियों को पार्टी में शामिल कराने हेतु ोजा गया। शामिल होने वालों में रणजीत सिंह वालिया, रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सोनू, विरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह समेत करीब चालीस लोग थे। इस अवसर पर संतोषगढ़ के कर्मठ पदाधिकारी ागत राम फौजी, मुकेश पुरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहरी फगवाड़ा के अध्यक्ष गुरजीत पाल वालिया, ाूषण पलाद, रोहित कौशल, प्रवीण कुमार शर्मा, अश्वनी सैणी समेत कई लोग उपस्थित थे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी में इन लोगों के विधिवत शामिल होने से संतोषगढ़ नगर में कांग्रेस और मजबूत होगी। 

मतदान केन्द्रों में वोटरों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं: डीसी 

ऊना, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला निर्वाचण अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आगे आएं और उन्हें मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया हों, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न रूकूलों में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर पानी पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपनिदेशक सकैंडरी को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा वहां शौचालय की व्यवस्था भी होगी। जिला के 25 ऐसे स्कूल जहां बरामदे नहीं हैं, वहां मतदान के लिए कतार में लगे लोगों को धूप से बचाने के लिए शामियाने लगाए जायेंगे। मतदान केन्द्रों में लाईन लंबी होने पर बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी जहां कुछ कुर्सियां भी रखी जायेंगी। शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर रैंप बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी मतदाताओं को उनके घर पर मतदान पर्चियां पहुंचायेंगे । इन वोटर स्लिपों के पास होने पर मतदाताओं को कोई अन्य दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 7 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और सांय 6 बजे तक जारी रहेगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>