Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)

$
0
0
वाहन दुर्घटना में मृतको को प्रेस क्लब झाबुआ ने  दी श्रद्धांजली

झाबुआ --- वाहन दुर्घटना मे धार जिले के तिरला थाने के अन्तर्गत गगात बल बावडी में झाबुआ जिले के रानापुर,बन एवं कंजावानी क्षेत्र के विनीता आयु 24 वर्ष, रमेश गोपाल गोलि 24 वर्ष, इरशाद रईस 26 वर्ष, राकेश रमेषसांलकी एवं दिनेश पिता बदीया की दर्दनाक मृत्य होने तथा 11 व्यक्तियों के घायल होने पर जिला प्रेस क्लब झाबुआ के पदाधिकारी मनोज मेहता ,दौलत भाावसार ,ओमप्रकाष षर्मा ,मनमोहन षाह,ललित पारिक,चंदु प्रेमी,हरिओम षर्मा ,संजय कराडिया,अनिल मुथा,राजेंद्र उपाध्याय आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक जनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला प्रषासन एवं मप्र षासन से इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। प््रेस क्लब उपाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रषासन जिले के सभी मृतक युवाजनेां को षीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोशणा करें।

वाहन दुर्घटना में मृतको को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि,व्यक्त की संवेदना 

झाबुआ--- वाहन दुर्घटना मे धार जिले के तिरला थाने के अन्तर्गत गगात बल बावडी में झाबुआ जिले के रानापुर,बन एवं कंजावानी क्षेत्र के विनीता आयु 24 वर्ष, रमेश गोपाल गोलि 24 वर्ष, इरशाद रईस 26 वर्ष, राकेश रमेषसांलकी एवं दिनेश पिता बदीया की दर्दनाक मृत्य होने तथा 11 व्यक्तियों के घायल होने पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, प्रवीण सुराना, मनोहर सेठिया, विजय नायर राजू डामोर, राजेन्द्र सोनी सहित जिले एवं मंडलों के अध्यक्षों ने मृतको को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि इस घटना स पूरे झाबुआ जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई है तथा भाजपा पीडित परिवारों को इस असह्य वेदना को सहन करने की शक्ति देने की परमात्मा से प्रार्थना करती है तथा घायलांें के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है।

अजमीढ स्वर्णलक्ष्मी  महिला समिति बैंक की बैठक सम्पन्न
  • विधायक बिलवाल ने इसे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया 

jhabua news
झाबुआ--- स्वर्णकार समाज की मातृशक्ति द्वारा अजमीढ स्वर्ण लक्ष्मी महिला समिति बैंक  का संचालन करके महिलाओं में जहां आत्मविश्वास में बढोत्तरी करके स्वयं के पांव पर खडे होने का साहस पैदा करने का अनुठा प्रयास किया जारहा है वहीं समाज के जरूरत मंदों को 25 हजार तक का अल्पव्याज दर पर ऋण देकर समाज की महिलाओं में सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया जारहा है।  किसी भी क्षेत्र में विकास के लिये महिलाओं की भूमिका अहम होती है।यह महिला सशक्तिकरण का अनुकरणीय उदाहरण है । परिवार एवं समाज के विकास में यह बैंक आगे चल कर निश्चित ही सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगा और समाज के आर्थिक तंत्र को मजबुत करने में सार्थक भूमिका निभावेगा । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने भी महिलाआंें के विकास के लिये संवेदनशीलता के साथ कई योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू किया है । स्वर्णकार समाज की भावना के अनुरूप समाज की धर्मशाला के लिये समाज को भूमि उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग दिया जावेगा । उक्त उदबोधन शनिवार रात्री को एक नीजि होटल के सभागृह में श्री अजमीढ स्वर्णलक्ष्मी महिला बेंक समिति की वार्षिक साधारण सभा मे महिलाओं को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कही । समाज  के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं द्वारा संचालित इस बैंक की वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप  में विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित थे, विशेष अतिथि रमेशडोसी एडवोकेट एवं समाज के संरक्षक पुष्पकरण सोनी, समाज अध्यक्ष बीएल सोनी , एवं बैंक संचालिका श्रीमती कुंता सोनी के अलावा विमला सोनी, एकता सोनी, लक्ष्मी सोनी, चंचला सोनी, राजकुमारी सोनी, इन्दिरा सोनी, उषा सोनी, शकुन्तला सोनी, मीना सोनी,किरण सोनी सहित बडी संख्या में समाजजन  एवं महिलायें उपस्थित थी । स्वागत भाषण देते हुए संरक्षक पुष्पकरण सोनी ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए इस बेंक को प्रयोगात्मक रूप से प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए इसका अनुकरण प्रदेश  भर में किये जाने की बात कहीं । विशेष अतिथि रमेश डोसी ने अपने उदबोधन में हर समाज में इस तरह के महिलाओं के बेंैक की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास के साथ ही आत्मनिर्भरता भी बढेगी ।ं परस्पर विश्वास के माध्यम से चलाई जारही इस बेंक की उन्होने प्रसंशा की । बेैंक की संचालिका श्रीमती कंुता सोनी ने बैंक की स्थापना तिथि 1 सितम्बर 2009 से आज तक हुए आय व्यय का विवरण देते हुए बैंक की गतिविधियों के बारे में बताया कि आज बैेंक की अंशधारी सदस्याओं की संख्या 79 हो गई हेै और आगे भी इसमे सदस्याओं को जोडे जाने का क्रम जारी रहेगा । उन्होने बताया कि वर्ष 2010-11 में 50 हजार, 2011-12 में 83 हजार,2012-13 में 2 लाख 30 हजार एवं 2013-14 में अभी तक 1 लाख का ऋण दिया गया है । बैंक को ब्याज के रूप  में 2010-11 में 9040,रूपये वर्ष 11-12 मे 13 हजार एवं वर्ष 12-13 में 34900 रू. का ब्याज प्राप्त हुआ । बेंक के पास 2 लाख 82 हजार 561 रूपये का कोष उपलब्ध है। बेंक की 2 लाख 35 हजार की एफडी तथा 20 हजार की आरडी संधारित है, वही बचत खातों में 6274 की राशि जमा हुई है ।ं समाज अध्यक्ष बीएल सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं द्वारा संचालित इस बेंैक के कार्यो एवं दिन ब दिन हो रही प्रगति की प्रसंशा करते हुए विधायक से धर्मशाला के लिये जमीन उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन एकता सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन चंचला सोनी ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के उपरान्त सहभोज का आयोजन किया गया ।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर सोई थी, रात को पेशाब करने घर के बाहर गई थी, आरोपी  विवेक पिता मानु , धारू पिता जानु , धुमसिंह पिता कान्हा, मुकेश पिता माना, निवासीगण पिटोल पहले से वहां मो0सा0 लेकर खडे थे, आरोपी विवेक ने तुझे अपनी पत्नी बनाउंगा कहकर जबरन मो0सा0 पर बिठाकर उसको अपने रिश्तेदार के यहा ले गये, आरोपी विवेक ने औरत बनाउंगा कहकर उसकी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया, विवेक के पिता के आने पर आरोपी उसे छोडकर भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 307/14, धारा 363,366,376,34 भादवि एवं 3/4 लै.अ.बा.सं.अधि. 2012 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
0000000000000000000000000000000000000000000000000
ट्रक चालक से अभद्र व्यवहार व मारपीट करने पर दो आरक्षक निलंबित 
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 2/5/2014 को शाम लगभ्राग 07ः20 बजे माछलिया चैकी पर तैनात अश्वारोही बल के आरक्षक सवार 845 प्रमोद राणे एवं 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल-बी कंपनी-कैम्प झाबुआ के आरक्षक 114 अजय द्वारा ट्रक चालक महावीर प्रसाद पिता कालुराम रायका, निवासी देवली भीलवाड़(राजस्थान) के साथ माछलिया घाट के आगे ग्राम खाखरा में ट्रक रोककर, अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई।
आरक्षक सवार 845 प्रमोद राणे को इस कार्यालय के आदेश दिनांक 2/5/2014 द्वारा निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया है। आर0 114 अजय द्वारा किये गये कदाचरण की रिपोर्ट सैनानी, 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर को प्रेषित की गई थी, जिसके आधार पर आर0 114 अजय को सैनानी, 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर ने अपने आदेश दिनांक 3/5/2014 द्वारा निलंबित किया है। प्रकरण में प्राथमिक जाॅंच किये जाने हेतु श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, अ0अ0पु0 झाबुआ को आदेशित किया गया है।   
0000000000000000000000000000000000000000000000000
गुरूदेव राजेनद्रसूरिश्वरजी की दीक्षा एवं आचार्य पदवी दिवस पर आयोजित हुए आध्यात्मिक कार्यक्रम 
169 दीक्षा तिथि एवं 148 वां आचार्य पद दिवस मनाया 
झाबुआ--- स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जीनालय एवं श्री राजेन्द्र जयन्त पाठषाला में दादा गुरूदेव राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा की 169 वींदीक्षा तिथि एवं 148 वां आचार्य पाट दिवस पर कई घार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही सामूहिक सामायिकी की गई । श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी गुरूदेव की दीक्षा एवं आचार्य पाट दिवस पर श्री बावन जीनालय पर प्रातः श्री भक्तांबरपाठ एवं गुरूगुण इक्कीसा का पाठ किया गया । गुरूदेव की प्रतिमा कापंचामृत से अभिषेक  के पश्चात अष्टप्रकारी पूजन एवं आरती की गई ।  दोपहर को 2 से 3 बजे तक श्रीमती शकुंतला रूनवाल परिवार की ओर से सामूहिक जाप एवं सामूहिक सामयिकी की गई ।जिसमें बडी संख्या में श्राविकायेंउपस्थित थी ।  दादा गुरूदेव की चांदी एवं स्वर्ण बरख सुंदर  अंगरचना रिंकू रूनवाल  परिवार की ओर से की गई । पाठशाला में  सामुहिक जाप का आयोजन भी किया गया ।
पाठशाला में दादा गुरूदेव के बारे में जानकारी देते हुए सुश्रावक संजय मेहता नेबताया कि आज ही के दिन  वैशाखसुदी पंचमी संवत 1903 के दिन राजस्थान के उदयपुर में जैन दीक्षा अंगीकार की और आज ही के दिन संवत 1924 में आहोर राजस्थान मेंआचार्य पद प्रदान किया गया  60वर्ष तक दादा गुरूदेव ने उत्ेकृष्ठ साधु जीवन पालकर लाखो जनो को धर्म मार्ग से जोडा ।
0000000000000000000000000000000000000000000000000


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>