संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद बिहार की स्वास्थ्य अधिकारी को अब नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड 2014 के लिए चुना गया है। उन्हें पोलियो उन्मूलन में उल्लेखनीय काम करने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को यहां अधिकारियों ने दी। बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड की निवासी और जनजातीय समुदाय से आने वाली मार्था दोर्दाय ने कहा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति मुझे पोलियो उन्मूलन अभियान में मेरे काम के लिए सम्मानित करेंगे।" दोर्दाय बिहार के दरभंगा जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं।
सुदूर और दुर्गम गांवों तक खास तौर से गरीब तबके के सैकड़ों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा करने में होने वाली कठिनाई को उन्होंने याद किया। उन्हें अवार्ड के रूप में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिग दिवस के मौके पर 50,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह दिवस नर्स एवं नर्सिग पेशे से जुड़े लोगों की प्रतिभापूर्ण सेवा को सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है। यह दिवस अंगेज समाज सुधारक और आधुनिक नर्सिग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में मनाया जाता है।