भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला हैं, इसके बावजूद वह महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में नाकाम रहीं। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, "गुजरात में नवरात्रि के दौरान हम शक्ति पूजा करते हैं, जैसे आप बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान करते हैं। लेकिन मेरे राज्य में नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान एक महिला अपनी स्कूटी पर रात के दो बजे भी बिना किसी डर के अकेले कहीं भी जा सकती है।"
ममता ने हाल ही में मोदी को कागजी शेर कहा था। इस बात का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, "जहां एक कागजी शेर है, वहां तो बेटियां सुरक्षित हैं, लेकिन केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, आपका राज्य महिलाओं खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध वाले तीन राज्यों में क्यों शामिल हैं।"