वाराणसी में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने के जनता दल दल (युनाइटेड) के फैसले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने रविवार को दी। त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार ने मुझसे कहा है कि मैं वाराणसी जाकर केजरीवाल के लिए प्रचार करूं। उन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण स्वयं वाराणसी जाने में असमर्थता जताई है।"
त्यागी ने कहा, "मैं इसके लिए शरद यादव से पहले ही अनुमति ले चुका हूं। इसके बाद ही मैं मीडिया में इसकी घोषणा कर रहा हूं क्योंकि मैं पार्टी का प्रवक्ता हूं।"आप नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने के सवाल पर जदयू में मतभेद उभर कर सामने आ गया था। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने त्यागी की घोषणा को नामंजूर कर दिया था।