Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल : कोयम्बैटोर में 5 लाख व्यापारियों की आज महारैली हुई

$
0
0
  • कैट ने ई कॉमर्स कम्पनियों और होलसेल कैश एंड कैर्री में काम करने वाली कम्पनियों के काम काज पर जांच की मांग की

 अपनी तरह के एक अलग शक्ति प्रदर्शन में आज तमिलनाडु के कोयम्बैटोर शहर के कोदेशिया मैदान में आज तमिलनाडु के लगभग 5 लाख व्यापारियों ने एक महारैली करते हुए जोरदार शब्दों में मांग की के केंद्र में बनने वाली अगली सरकार रिटेल व्यापार को अपनी प्राथमिकता में रखे और रिटेल व्यापार की वर्तमान सूरत बदलने के लिए आवश्यक नीति बनायीं जाये ! महारैली का आयोजन तमिलनाडु ट्रेडर्स एसोसिएशन फेडरेशन ने किया था जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष श्री विक्रमराजा ने की ! इस रैली में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल और राष्ट्रीय चेयरमैन श्री महेंद्र शाह विशेष रूप से मौजूद थे ! 

रैली को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की हाल ही मैं मीडिया में छपी खबर के अनुसार ई कॉमर्स का व्यापार करने वाली दो कम्पनियों को फेमा कानून का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है ! उन्होंने ने मांग की की न केवल ई कॉमर्स बल्कि होलसेल कैश एंड कैर्री नीति के अंतर्गत काम करने वाली सभी बहुराष्ट्रियों कम्पनियों के व्यापार करने के तौर तरीकों की जांच होनी चाहिए क्योंकि रिटेल ई कॉमर्स में विदेशी निवेश को अनुमति नहीं है जबकि ये कंपनियां खुले रूप से इस कानून का उल्लंघन कर रही हैं वहीँ दूसरी ओर होलसेल कैश एंड कैर्री नीति में ये कंपनियां केवल बिज़नेस टू बिज़नेस कर सकती हैं लेकिन इस नीति धता बताते हुए ये कंपनियां सीधे उपभोक्ता को भी माल बेच रही हैं जो सरकार के कानून ओर नीतियों का सीधा उल्लंघन है ! इस से सीधा विपरीत प्रभाव देश के छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है ! उन्होंने खुले तौर पर कहा की एक बार केंद्र में सरकार बन जाए फिर कैट इन मुद्दों नई सरकार के सामने जोरदार तरीके से उठाएगा ! उन्होंने ने यह भी कहा की रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई देश के व्यापारियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है ओर अगर जरूरत पड़ी तो व्यापारी देशव्यापी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे ! उन्होंने मान करते हुए कहा की रिटेल ऍफ़ डी आई ओर विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते एवं संधियों को संसद द्वारा पारित करवाना जरूरी किया जाए चाहे इसके लिए कानून में संशोधन ही क्यों न करना पड़े !

रैली में बोलते हुए श्री खण्डेलवाल ने कहा की देश में रिटेल व्यापार को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति बननी चाहिए



live aaryaavart dot com

(विजेंद्र शर्मा)


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>