Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 मई)

$
0
0
अनुराग ठाकुर को प्रचार के लिए कार्यकत्र्ता तक नहीं मिल रहे 

शिमला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हमरीपुर संसदीय क्षेत्र के मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर को प्रचार के लिए कार्यकत्र्ता तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्हें अपने प्रचार के लिए फिल्मी दुनियां के सितारों का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि सांसद रहते हुए अनुराग ने कभी भी अपने संसदीय क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली और यही वजह है कि आज उन्हें अपने इस क्षेत्र और प्रदेष में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के बिलासपुर जिला के नयना देवी चुनाव क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर अपनी सांसद निधि तक का पूरा खर्च नहीं कर सके। इससे साफ है कि वे इस क्षेत्र के विकास के प्रति कभी गम्भीर नहीं रहे। उन्होंने कहा कि वे फिल्मी दुनियां और क्रिकेट की ही दुनियां में ही घूमते रहे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने सषक्त उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह राणा को उतारा है और हम सभी का दायित्व है कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुषल नेतृत्व में प्रदेष का समग्र विकास हुआ है और यही बजह है कि प्रदेष के लोग कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ एक मजबूत चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनावों में युवाओं की अहम भूमिका है और उन्हें अपना दायित्व सही ढंग से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव ही युवाओं को प्राथमिकता दी है, जिसके परिणामस्वरूप युवाओं का रूझान कांग्रेस के प्रति बढ़ा है।

सभी से मतदान करने का आह्वान किया वीरभद्र सिंह ने

शिमला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने लोगों का आह्वान किया है कि वे 7 मई को भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का अवष्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि देष में मजबूत धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए सभी को अपना मत अवष्य देना चाहिए।  वीरभद्र सिंह ने एक सन्देष में कहा है कि राश्ट्र निर्माण में कांग्रेस पार्टी का विषेश योगदान रहा है। प्रदेष के लोग इस योगदान को भली-भांति जानते हैं, क्योंकि प्रदेष का गठन कांग्रेस के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया । देष के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने हिमाचल प्रदेष के गठन तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेष को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा प्रदान कर प्रदेष के लोगों की भावनाओं का आदर किया। प्रदेष के पहले मुख्यमंत्री डा. यषवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेष के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिस कारण प्रदेषवासी आदर व सम्मान से उन्हें हिमाचल निर्माता के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने कहा कि उस समय की जनसंघ पार्टी और आज की भाजपा ने उस समय हिमाचल के गठन और पूर्ण राज्यत्व का भारी विरोध किया था।  भाजपा कभी भी प्रदेष हितैशी नहीं रही और न ही इसके नेताओं ने प्रदेष के विकास में कोई सहयोग दिया। वीरभद्र सिंह ने भाजपा के झूठे प्रचार के प्रति आगाह करते हुए प्रदेषवासियों से कहा है कि जो विष्वास उन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी और उन्हें दिया, उसी विष्वास को प्रदेषवासी इस बार भी दोहरायेंगे और प्रदेष की चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में डालेंगे और मजबूत व धर्मनिरपेक्ष राश्ट्र के गठन मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा श्री चेत राम नेगी के निधन पर शोक प्रकट

शिमला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व विधायक श्री चेत राम नेगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका गत दिवस शिमला में निधन हो गया। वे किन्नौर जिला के चंगाव गांव के रहने वाले थे। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना तथा शोक सतंप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी ने भी श्री चेत राम नेगी के निधन पर शोक प्रकट किया है।

युवा मतदाता मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: विजय कुमार शूटर

हमीरपुर, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला हमीरपुर के यूथ आईकन अन्तर्राष्ट्रीय शूटर विजय कुमार ने हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिये 7 मई को होने वाले आम चुनाव के लिये  जिला  के समस्त मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा है कि अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपने  मतदान केन्द्र पर मताधिकार का प्रयोग कर सुदृढ़ लोकतंत्र बनाने के लिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिये  एक-एक वोट का महत्व है। उन्होंने विशेषकर नये बने युवा मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

मतदान केन्द्र 82-झरेड़ी अब सामुदायिक केन्द्र में 

हमीरपुर, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 40-नादौन विधान सभा निर्वाचन खण्ड के तहत मतदान केन्द्र संख्या 82-झरेड़ी को  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 82 झरेड़ी राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कांगू में बदल कर सामुदायिक केन्द्र झरेड़ी में स्थापित किया गया है। 

मतदाता 7 मई को निर्भय होकर स्वेच्छा एवं नि:संकोच भावना मतदान करें   : डीसी
  • प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता मतदाताओं को परिवहन का प्रलोभन न दें

himachal news
हमीरपुर, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 37- सुजानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी रोहन चंद ठाकुर ने 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 37- सुजानपुर विधान सभा  उप-चुनाव के समस्त मतदाताओं से अपील कि है कि 7 मई को आम लोक सभा - 2014 तथा  सुजान विधान सभा उप-चुनाव में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपने -अपने मतदान केन्द्र पर मताधिकार का प्रयोग कर सुदृढ़ लोकतंत्र हेतू अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाताओं आग्रह किया है कि प्रत्येक मतदाता द्वारा किया गया मतदान पूर्णत: गोपनीय रहता है, अपने मताधिकार का प्रयोग किसी व्यक्ति विशेष के दबाव में न आकर, स्वेच्छा एवं नि:संकोच भावना से अपनी पंसन्द के प्रत्याशी के पक्ष में निर्भय होकर प्रदेश तथा देश के हित में मतदान अवश्य करें ।  उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि मतदान प्रात: 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि सायंकाल के समय भीड़ से बचने और मतदान के लिये तय समय अवधि के अन्दर मतदान करने के लिये अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ ) द्वारा नामांकन सूचि में दर्ज मतदाताओं को मतदाता पर्ची उनके घर-घर जाकर की दी गई हैं, जिसे मतदान के समय मतदाता मतदान केन्द्र पर अवश्य साथ ले जाएं।  उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध नहीं होती है तो वह अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर मतदाता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि मतदाता सूची में दर्ज जिन मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र नहीं हैं वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुझाए गये 11 दस्तावेजों जिनमें  पासपोर्ट,  ड्राईविंग लाईसैंस,  राज्य/केन्द्र सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों  अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पब्लिक सैक्टर बैंकों/ डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पास बुक,  आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड,  राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर (एनपीआर) की योजना के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, 8. मनरेगा जॉव कार्ड, श्रम मंत्रायल की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटोयुक्त पैंशन दस्तावेज,  निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची ं उनमेंं से एक अपनी पहचान स्थापित करने के लिये पीठासीन अधिकारी को दिखाने हेतू अवश्य साथ लेकर जा जाएं। उन्होंने प्रवासी निर्वाचक जिन्हें अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व, अधिनिमय 1950 की धारा 20क के तहत निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, वे मतदान केन्द्र में अपने मूल पासपोर्ट ( कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) को पहचान के लिये साथ लेकर जाएं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं से भी अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा घर छोडऩे के लिये किसी भी प्रकार की परिवहन सेवा का प्रलोभन न दें। 

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलियां, रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

कुल्लू  , 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत सोमवार को कुल्लू शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैलियां निकालीं। ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस मौके पर विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। चामुंडा नर्सिंग संस्थान की छात्राओं और लॉ मांटेसरी स्कूल ढालपुर के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया, जबकि गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने भी समूह गान प्रस्तुत करके मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में ओएलएस स्कूल ढालपुर, भारत-भारती स्कूल, लॉ मांटेसरी स्कूल, क्रिस्टियन नर्सिंग इंस्टीटयूट शीशामाटी, चामुंडा नर्सिंग इंस्टीटयूट, गल्र्स स्कूल सुल्तानपुर, ब्वायज स्कूल ढालपुर और अन्य संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय कुमार ने भी बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया तथा जिला निर्वाचन कार्यालय की इस पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने कहा कि सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने में स्कूली बच्चे भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपने परिवार और आस-पड़ोस के सभी लोगों को सात मई को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी संजय शर्मा, निर्वाचन विभाग के अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रभारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

ईको क्लब के छात्र और छात्राओं ने 

कुल्लू  , 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भल्याणी के मोनाल ईको क्लब के छात्र और छात्राओं ने क्लब प्रभारी हेम नलिनी सहित आज ‘राष्ट्ीय पर्यावरण जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत जी.बी. पंत हिमालयन पर्यावरण एवं विकास संस्थान मौहल में क्षेत्रीय भ्रमण किया, जिसमें विद्यालय के लगभग 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। जी.बी. पंत संस्था के वैज्ञानिक प्रभारी डा. एस.एस. सामन्त ने स्थानीय क्षेत्र में पाये जाने वाले विभिन्न पौधों की जानकारी प्रदान की और बच्चों को इसकी औष्धीय गुणों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। वैज्ञानिक डा. एसएस सामन्त ने इन पौधों के संरक्षण के बारे में कदम उठाने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि न केवल इन पौधों से औषधि प्राप्त की जाती है, बल्कि सौंदर्य प्रसाधनों में भी इनका प्रयाग होता है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि औषधी पौधों में कडु, पतीश, गुच्छी, नागछतरी, वनफशा, कशमल, नालकंठी, अतीस तथा रखाल प्रमुख है। 

पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री तथा ईवीएम के सहित पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया
    
कुल्लू  , 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि आगामी 7 मई को होने वाले चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए आज कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में तैनात पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री तथा ईवीएम के सहित पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला के 500 मतदान केंद्रों में पहुंचे पोलिंग पार्टियां 6 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र में पोलिंग बूथ स्थापित करेंगे और इसकी सूचना नियुक्त किए गए सैक्टर ऑफिसर, सैक्टर मजिस्ट्ेट तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी को मतदान केंद्र में पहुंचने की रिपोर्ट देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान के दिन फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहने वाले मतदाता फोटो युक्त वैकल्पिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करके भी मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक दस्तावेजों में मतदाता पासपोर्ट, डईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र तथा अन्य फोटो युक्त दस्तावेजों के डाकघरों व बैंकों की फोटोयुक्त पासबुक तथा किसान पासबुक आदि को भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके मतदान किए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के कारण सात मई को कुल्लू जिला में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि इस दिन सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छुटटी रहेगी, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी और कामगार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी दिहाड़ीदारों व मजदूरों को भी इस दिन का वेतन मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों तथा अन्य अधिकारियों से इस बारे में अधीनस्थ कर्मचारियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि निजी ठेकेदारों के अधीन कार्य करने वाले मतदूरों और कर्मचारियों को भी वेतन देय होगा। 

कांगड़ा का अब तक जो भी विकास हुआ है, वह केवल क्रांगेस पार्टी और वीरभद्र सिंह की देन

himachal news
धर्मशाला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   - सुधीर शर्मा ने आज एक बयान में कहा कि कांगड़ा का अब तक जो भी विकास हुआ है, वह केवल क्रांगेस पार्टी और वीरभद्र सिंह की देन है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है, जबकि भाजपा ने हमेशा कांगड़ा के लोगों के साथ झूठे वायदे करके गुमराह किया है। यह उदगार शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकुमार के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुधीर ने कहा कि शान्ता कुमार किस आधार पर कांगड़ा के लोगों से वोट मांग रहे है, जब वह प्रदेश और देश के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे तब तो उन्होने प्रदेश और विशेषकर कांगड़ा के लिए कुछ नहीं करवा सके और अब बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि यदि शान्ता कुमार चाहते तो कांगड़ा के लिए बहुत कुछ करवा सकते थे क्योकि शान्ता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक हैं और दो बार प्रदेश  के मुखयमंत्री और में एनडीए सरकार के दौरान केबिनेट मंत्री के अतिरिक्त कई बार सांसद रहे है। उन्होने बताया कि शान्ता कुमार अपने राजनैतिक काल की कोई एक उपलब्धि बताए जिससे कांगड़ा के लोगों को लाभ पहुंचा हो और हिमाचल में मोदी की नहीं बल्कि सोनिया की लहर है, जो विकास कांग्रेस ने एक साल में किया है वो भाजपा सरकार पांच वर्षो में नहीं कर पाई। और कई विकासात्मक परियोजनाएं और यह हिमाचल प्रदेश भी कांग्रेस की ही देन है। उन्होने कहा कि मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह ने यूपीए सरकार में केबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए कांगड़ा के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फैशन टेकनोलोजी संस्थान के अतिरिक्त टांडा मैडिकल कालेज में सुपर स्पैश्यिलिटि अस्पताल आदि स्वीकृत करवाए, जिसका सीधा लाभ कांगड़ा के लोगों को मिल रहा है । उन्होने कहा कि चंबा-कांगड़ा  के मध्य टनल के निर्माण होने से कांगडा -चंबा के बीच  लगभग एक सौ किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी । इसी प्रकार जदरांगल में निजि क्षेत्र में आईटी पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसके बनने से कांगडा के बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सुधीर ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में कांगड़ा की कितनी अनदेखी हुई थी और कांगडा में इस दौरान सारे विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, उन्होने कहा कि इसी कारण प्रदेश की जनता ने भाजपा को वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में धूल चटा दी थी । उन्होने कहा कि कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बैजनाथ के साथ कितना भेदभाव किया था, और कांग्रेस पार्टी के सता में आते ही बैजनाथ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास की एक झड़ी लग गई है। उन्होनें कहा कि शांता कुमार को अब राजनीति से सन्यास लेकर आराम करना चाहिए क्योकि जब बड़े-बड़े पदों पर रह कि भी कुछ नहीं कर सके तो अब क्या करेगें। और उन्होनें शांता कुमार को सलाह देते हुए कहा कि मोदी की शरण में जाने से कुछ नहीं होने वाला, और यह याद रहे कि मोदी की हिेमाचल में कोई लहर नहीं है। हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह का सिक्का चलता है और चलता रहेगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के 50 वर्ष से अधिक राजनैतिक अनुभव के फ लस्वरूप प्रदेश के विकास को नई दिशा मिल रही है तथा इनके नेतृत्व में वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ था और अब राज्य में लोकसभा चुनाव लडा जा रहा है। उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस की झोली में जाएगी और केन्द्र में तीसरी बार यूपीए सरकार अपना वर्चस्व कायम करेगी और भाजपा मोदी माला जपती रह जाएगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>