Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 मई)

$
0
0
धार्मिक रीति-रिवाज व वेद मंत्रोचार के साथ खुले बद्रीनाथ के कपाट

badrinath temple
देहरादून,5 मई। जय बद्रीविशाल लाल के गगन भेदी उदघोष के साथ हिन्दूओं के आस्था के पवित्र धाम श्री बद्रीनाथ के कपाट धार्मिक रीति रिवाज व वेद मंत्रोचार के साथ प्रातः 4 बजकर 5 मिनट पर शीतकाल के बाद छः माह के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये है। इस अवसर पर हजारों  तीर्थयात्रियों ने अखंड ज्योति के दर्शन कर पूण्य लाभ अर्जित किये। छह माह भगवान श्री हरि की पूजा नाराद द्वारा किये जाने के बाद अब नारायण की पूजा नर के हाथों शुरू हो गई है। इस मौके पर देश-विदेश से पहुंचे हजारों तीर्थ यात्रियों ने अखंड ज्योति के दर्शन किये। कपाट खुलने से पूर्व छह माह पूर्व भगवान विष्णु की अद्र्धाग्नि लक्ष्मी को जो कि छह माह के लिए भगवान के पाश में स्थापित किया जाता है जिन्हे कपाट खुलने पर  मुख्य मंदिर के प्रागंण में ही बने लक्ष्मी मंदिर में स्थापित किया गया। इसके बाद कुबेर तथा उद्वव की मूर्ति को भगवान के समीप स्थापित की गई। अखंड ज्योति के दर्शन के लिए प्रातः 2 बजे से ही भक्तों की कतार बद्रीनाथ धाम में लगनी शुरू हो गई थी। ठीक 4 बजकर 5 मिनट पर जैसे ही मंदिर का सिंहद्वार खुला वैसे ही भक्तों ने बद्री विशाल लाल की जय-जयकर के उदघोष ने बद्रीनाथ धाम में पड़ रही ठंड के वातावरण में गर्माहट पैदा कर रहा था। कपाट खुलते ही गढ़वाल स्काउट ने अपने बैंड के साथ मधुर ध्वनि से बातावरण को और भी संगीतमय बना दिया। भक्त जो जहां खड़े थे वहीं झूमने लगे। कडाके की ठंड के बावजूद भी लोग कतार में शांति पूर्वक खड़े अपनी बारी का इंतजार कर भजन कीर्तन में तल्लीन थे। अखंड ज्योति के दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भगवान श्री हरि को छह माह कपाट बंद के अवसर पर उडायी गई घृत कंबल के छोट-छोट टुकड़े दिये गये। जिसे पाकर श्रद्धालु अपने को धन्य मान रहे थे। कपाट खुलने के अवसर पर स्थानीय भोटिया जनजाति की महिलाओं ने अपने पारंपरिक लोक गीतों, लोक नृत्यों व मांगल गीत के साथ श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकृषित किया। कपाटोद्दघाटन के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जिलाधिकारी चमोली एसए मुरूगेशन,  मंदिर समिति के सीओ बीके सिंह,  धर्माधिकारी श्री उनियाल, एसपी चमोली एसके मीणा  आदि मौजूद थे। 

कपाट खुलने से पूर्व  कब क्या-क्या हुआ।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व कुछ वेदिक रीति-रिवाजों को संपन्न किया जाता है। जिनके संपन्न होने के बाद ही बद्रीनाथ धाम के पाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाते है।

सर्वप्रथम 2 बजे मंदिर समिति के सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात, प्रातः 3 बजे दक्षिण द्वार से कुबेर जी की मूर्ति का मंदिर में प्रवेश, 3ः30 बजे रावल, धर्माधिकारी, बेदपाठी, डिमरी समूदाय उद्वव जी की मूर्ति के साथ मंदिर में प्रवेश, 3ः35 पर रावल द्वारा द्वार पूजन तथा टिहरी के राज पूरोहित नोटियाल द्वार मंदिर के द्वार खोला गया ,3ः35 के बाद रावल सहित पूजा अर्जना करने वाले मंदिर में पहुंच कर गर्भ गृह के द्वार खुलने के 10 मिनट बाद गरूड द्वार, मुख्य द्वार खोले गये और ठीक 4 बजकर 5 मिनट पर रावल द्वारा सिंहद्वार खोल कर आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया।, तत्पश्चात 11 बजे से अभिषेक व महाभिषेक पूजा आरंभ की गई।

राजमार्ग रहा लामबगड़ में बंद
सूबे की सरकार यात्रा को निर्विवाद रूप से शुरू करवाने के लिए कितने भी दावे कर ले लेकिन सड़े की जो स्थिति बनी हुई है वह सरकार के इन दावों की पोल खोल रही है। धाम की यात्रा के लिए पहुंचे सैकड़ों तीर्थ यात्री लामबगड़ में राजमार्ग बाधित होने के कारण घंटों तक फंसे रहे। सडक़ मार्ग के बंद होने के चलते कुछ वाहनों को रात में ही वापस लौटना पड़ा। 

बद्रीनाथ धाम में नहीं लौटी रौनक 
आपदा के घाव अभी तक भरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। पूर्व में जब धाम के कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीश पुरी में काफी रौनक नजर आती थी, लेकिन इस बार कुछ स्थानीय लोगों की दुकानों के अलावा बाहर के लोगों ने अपनी दुकानें यहां पर नहीं खोली है। हालांकि प्रशासन मान रहा है कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा और यात्रा में रौनक लौटेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सा वाहन पहुंचे बद्रीनाथ धाम
प्रसिद्ध उद्योगपति नीरा राडिय़ा की संस्था नयती द्वारा यात्रियों स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो चिकित्सा वाहनों के साथ ही चिकित्सकों के एक दल को यहां यात्रा काल के दौरान स्थापित कर दिया है। पिछले कई सालों से संस्था यहां पर यात्राकाल में तीर्थ यात्रियों को चिकित्सा सुविधा देती आ रही है।

प्रचार के अंतिम दिन उत्तराखंड में लगा फिल्मी सितारों का मेला

देहरादून, 5 मई,(निस)। आठवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन होने का पूरे राज्य में असर दिखा। सभी राजनीतिक दलों ने जनता को अपने पक्ष में लुभाने के लिए पूरी ताकत झोक दी। इसके तहत पूरे राज्य में आज जगह जगह बाॅलिवुडिया सितारों का जमघट लगा रहा। प्रदेश के कई हिस्सों में फिल्मी सितारों ने अलग अलग राजनीतिक दलों के लिए वोट मांगा। इस क्रम में बाॅलीबुड के ख्यात खलनायक शक्ति कपूर ने अल्मोड़ा के रानीखेत में भाजपा का प्रचार किया। उन्होंने अपने मशहूर फिल्मी संवाद नंदू सबका बंधू से लोगों का खूब ध्यान खाीचा।उनके साथ भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट और पूर्व दर्जाधारी मंत्री कैलाश पंत उपस्थित रहे। इसी तरह गदर फेम सिने अभिनेत्री अमीशा पटेल ने भी कांग्रेस के लिए यहां प्रचार किया। आज सुबह 10.40 पर उनका हेलीकाॅप्टर सीधे हल्द्वानी के एमबी इंटर काॅलेज पहुंचा जहां उनका स्वागत हरीश सरकार में कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश व हल्द्वानी के मंडी सभापति सुमित हृदयेश ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह बाबा के लिए रोड शो किया और उनके लिए अपने प्रसंशको से वोट मांगा। उन्होंने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है कि तर्ज पर कहा कि कहो ना कांग्रेस से प्यार है। इसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा का प्रचार किया। यहां उन्होंने अल्मोड़ा को देश का बेहद खूबसूरत स्थान बताते हुए कहा कि इसके बेहतरीन विकास के लिए कांग्रेस को मजबूत करें। उनको देखने के लिए जुटे समर्थको की भीड़ बेहद उत्साहित थी। अमीशा ने भी समर्थको को निराश नहीं किया और उनको फ्लाईंग किस देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।अमीशा पटेल ने देहरादून में टिहरी से कांगे्रस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा के लिए भी रोड शो कर वोट मांगा। उनके साथ उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। उनका काफिला घंटाघर से होते हुए दर्शनलाल चैक,कलेक्ट्रेट,हरिद्वार रोड,नेहरू काॅलोनी,धर्मपुर चैक होते हुए रिस्पना पुल पहुंचा और वहां से डिफेंस काॅलोनी जाकर समाप्त हुआ। अपने संक्षिप्त संबोधन में अमीशा पटले ने यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी को बेहतर उम्मीदवार बताते हुए उनके लिए वोट मांगे। इसी तरह कांग्रेस से सांसद व अभिनेता राजबब्बर ने हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत के लिए रोड शो कर वोट मांगा। भाजपा नेत्री व प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी भाजपा के लिए रोड शो कर वोट मांग। इस तरह प्रचार के अंतिम दिन पूरे राज्य में नेताओं की जगह फिल्मी सितारो का ही जलवा कायम रहा।

आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

देहरादून, 5 मई (निस)। उत्तराखण्ड की पांच लोकसभा सीटों पर होने वाले लोकतंत्र के लिए महाचुनाव को लेकर जहां राज्य के निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया है, वहीं इस चुनाव में राष्ट्रीय दलों सहित क्षेत्रिय व निर्दलीय दलों के प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रचार अभियान के अन्तिम दिन अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी है। जिन्होने स्कूटर रैली से लेकर रोड़ शो कर दुकानों व घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान में भाग लिये जाने की अपील की। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाग्य अजमा रहे भाजपा व कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणूका रावत तथा बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने भी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के आगे हाथ जोड़ व झोली फैलाकर अपने पक्ष में मतदान किये जाने की गुहार लगाई। उक्त प्रचार अभियान में सबसे ज्यादा भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़़ लगी थी। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जहां रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर मैदान में दिखे तो कांग्रेस की ओर से फिल्म अभिनेता राजबब्बर रोड़ शो करते नजर आए। वहीं प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के निकाले गये रोड़ शो पर अपनी पूरी तरह नजर गडाई हुई थी। जो कि किसी भी प्रकार से आचार संहिता के उल्लंघन न होने के लिए पूरी तरह मुस्तैद थे। प्रशासन का कहना था कि प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद मतदाताओं को लुभाने के लिए यदि किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब व  पैसे व सामग्री देकर वोट लेने का दबाव बनाया गया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसके चलते कई संदिग्ध स्थानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी भी की गई। इतना ही नहीं लोकसभा क्षेत्र में बने मतदान केन्द्रों के आस-पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के साथ नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निशंक के समर्थन में जनसभा कर मांगे वोट

देहरादून, 5 मई (निस)। कृष्णा नगर कालोनी आईडीपीएल वीरभद्र में भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने कांग्रेस के शासन में हुये भ्रष्टाचार महंगाई, के मुददों को जनता के सामने रखा। पूर्व सांसद व वर्तमान मंे मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये जनता से पूछा कि क्या पूर्व सांसद व वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा क्षेत्र में कोई विकास हुआ है तो इस पर जनता ने जोरदार तरीके से कहा कि मुख्यमंत्री सांसद होते हुये इस क्षेत्र में कभी नहीं आये न ही उनके द्वारा कोई विकास कार्य इस क्षेत्र में हुआ। इस अवसर पर सभा को संजय शास्त्री, रमेश चन्द्र शर्मा, सुनील कुटलैहडिया, अरविन्द चैधरी  द्वारा सम्बोधित किया। इस अवसर पर अविनाश सेमल्टी, उत्तम कुमार, सुनील शुक्ला, रज्जो देवी, छविलाल आले, अर्पित राजपूत, आकाश आदि उपस्थित थे।

चुनाव में बसों को लगाये जाने से चारधाम यात्रा पर पड़ा असर

देहरादून, 5 मई (निस)। राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एआरटीओं द्वारा 250 बसों को चुनाव डयूटी में लगाए जाने से चारधाम यात्रा पर असर पड़ने लगा है। छोटी बसांे की कमी से यात्रियांे को मजबूरन अधिक किराया देकर टेंपो टैªवलर में सफर करना पड़ रहा है। आपदा के बाद इस बार धीमी ही सही लेकिन चारधाम यात्रा गति पकड़ने लगी है। पवित्र धामों के दर्शन के लिए विभिन्न प्रांतों से तीर्थयात्री नगर पहुंच रहे हैं, मगर प्रदेश मंे होने वाले आम चुनाव के लिए बसों की डयूटी लग चुकी है। जिससे यात्रा की व्यवयवस्थाएं काफी हद तक प्रभावित हो रही हैं। दरअसल परिवहन कंपनियों की विभिन्न श्रेणियांे की बसों को चुनाव में भेजा गया है। ऐसे में यात्रियांे को आवश्यकतानुसार छोटी बसें नहीं मिल रही हैं, ऐसे में यात्रियांे को टैंपो टेªवलर में यात्रा पर भेजा जा रहा है। इनका किराया छोटी बसों की तुलना मंे अधिक है। इससे यात्रियों की जेब ढीली हो रही है।

पुलिसकर्मियों की चुनाव में डयूटी लगने से क्षेत्र की व्यवस्थाएं चरमराई 

देहरादून, 5 मई (निस)। राज्य में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है और साथ ही लोकसभा चुनाव भी हैं। जिसके चलते पुलिसकर्मियों को लोकसभा चुनाव में डयूटी लगने के कारण क्षेत्र की व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है। थाना चैकी खाली पड़ी है, जवानों की कमी से क्षेत्र मंे जगह-जगह यात्रियों और पर्यटको को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। लक्ष्मणझूला थाना और इससे संबंधित चैकियों में गिने चुने पुलिसकर्मी ही नजर आए। इन दिनों क्षेत्र मंे पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। पुलिसकर्मियों के चुनाव डयूटी मंे जाने से तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। महत्वपूर्ण स्थलांे, झूला पुलो, गंगा घाट, सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं होने से जरूरत के वक्त दिक्कत आ सकती है। इस क्षेत्र में काफी संख्या मंे विदेशी पर्यटक भी आते है। वीवीआईपी मूवमेंट भी बना रहता है। यहां अधिकांश गंगातट संवेदनशील है जहां स्नान करना खतरनाक है। पुलिस गश्त नहीं होने से गंगातटों घाटो की गहराई से अनजान पर्यटक चेतावनी बोर्ड दरकिनार कर गंगा मंे उतर जाते हैं।

गंगा में डूबा बायोमेडिकल इंजीनियर

देहरादून, 5 मई (निस)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरूड़चट्टी स्थित मिनी बीच पर गंगा के स्नान के दौरान जौलीग्रांट अस्पताल में कार्यरत एक बायोमेडिकल इंजीनियर डूब गया।  सूचना पर जलपुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया मगर सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक एचआईएचटी के बायोमेडिकल इंजीनियर विनीत सिन्हा 23 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र लाल निवासी रैहताल झारखंड अपने दोस्त दीपक 24 वर्ष पुत्र बालम सिंह निवासी रायपुर देहरादून के साथ तीर्थनगरी घूमने आया था। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों लक्ष्मणझूला नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित मिनी बीच पर गंगा के स्नान करने पहुंचे। यहां नहाते समय अचानक विनीत का पैर फिसल गया और वह तेज धाराओं में बहने लगा। तट पर खड़ा दीपक कुछ समझ पाता धाराएं उसे दूर बहा ले गई।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>