केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी का शुक्रवार को समर्थन किया। शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने जयपुर सत्र के दौरान भी इस बारे में कहा था कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए। पूरा देश और हमारी पार्टी चाहती है कि राहुल को प्रधानमंत्री बनना चाहिए। इस बारे में कोई दूसरी राय नहीं है।
सब्सिडी वाले सिलेण्डरों की संख्या प्रति परिवार 9 से बढाकर 12 सिलेण्डर सालाना करने के बारे में किये गये एक सवाल के जवाब में, शिन्दे ने कहा कि कई दिन से इस बारे में चर्चा चल रही है । हम लोगों का दुख समझते हैं। कुछ सोचा जा सकता है लेकिन आज वह इस बारे में नहीं बोल सकते। यह पूछने पर कि इशरत जहां आतंकवादी थी या नहीं, शिन्दे ने कहा कि प्रश्न मजबूत है लेकिन अभी इस पर चर्चा नहीं कर सकता ।