मुंबई एयरपोर्ट आज से दुनिया के उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है, जो अपने खूबसूरती और चकाचौंध से सबको आकर्षित करते हैं। देश के सबसे भव्य और आधुनिक एयरपोर्ट टमिर्नल का आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उद्घाटन किया।
ये एयरपोर्ट अपने आप में एक बेंचमार्क साबित होगा। आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस इस टमिर्नल को बनाने में 12,500 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। 4.39 लाख वर्ग मीटर एरिया में फैले इस नए टर्मिनल की क्षमता 4 करोड़ यात्रियों को हैंडल करने की है।
टी2 टमिर्नल के उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री शरद पवार, विमानन मंत्री अजित सिंह, प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण समेत कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। 4.39 लाख वर्ग मीटर एरिया में फैले इस नए टर्मिनल में गार्डन और फाउंटेन के साथ मल्टीलेवल कार पार्किंग तक मौजूद हैं और इसकी क्षमता सालाना 4 करोड़ यात्रियों की है। टर्मिनल 2 में आना-जाना आसान बनाने के लिए 37 ट्रैवेलेटर्स, 48 एस्केलेटर्स और 72 लिफ्ट हैं। सुरक्षा के मद्देनजर यहां 3,000 सीसीटीवी कैमरे और 70,000 डिटेक्शन डिवाइसेज के साथ फायर अलार्म लगे हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-2 के उद्घाटन के बाद कहा कि ये टर्मिनल हमारे इंफ्रास्ट्राक्चर में नया आयाम होगा। इस बेहतरीन टर्मिनल को बनाने के बाद हमने ये साबित कर दिया है कि हम वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में सक्षम हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में सिविल एविशन सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुच तरक्की हुई है। आने वाले दिनों में सरकार मेट्रो शहरों में ही नहीं टियर-2 और टियर-3 शहरों में 50 नए एयरपोर्ट बनाएगी।