Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

अमेठी की तस्वीर बदल दूंगा : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi amethi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी ने यहां सोमवार को कहा कि वह अमेठी में बदले की राजनीति करने नहीं, बल्कि बदलाव लाने आए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में उन्होंने कहा, "60 महीने में अमेठी की ऐसी तस्वीर बदल दूंगा कि विदेशी विश्वविद्यालय के लोग यहां शोध करने आएंगे।"भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं यहां बदले की राजनीति करने नहीं, बल्कि बदलाव के लिए आया हूं और मैंने इस बदलाव के लिए छोटी बहन स्मृति ईरानी को चुना है। मुझे विश्वास है कि वह इस पर खरा उतरेंगी।"उन्होंने कहा कि स्मृति को राहुल की मुसीबतें बढ़ाने के लिए यहां नहीं भेजा गया है, बल्कि अमेठी की मुसीबतों को कम करने के लिए भेजा गया है। स्मृति ने राज्यसभा सदस्य रहते गुजरात में अच्छा काम किया है।  मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "मैं लूटने के लिए नहीं, बल्कि लोगों से मांगने के लिए आया हूं। आप लोग सात मई को मतदान जरूर करिए। लूटने से अच्छा है मांगना।" 

विरोधियों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि देश का मिजाज समझना हो तो अमेठी आइए। अमेठी की जनता ने दो काम किए हैं। पहला यह कि मां-बेटे की सरकार को चलता करने का मन बना लिया है। दूसरा काम यह कि एक मजबूत सरकार की नींव रखने जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारक ने कहा, "आपकी जिम्मेदारी एक मजबूत सरकार के लिए पूर्ण बहुमत दिलाने की है, इसलिए सात मई को खूब मतदान करें।"मोदी ने इशारों ही इशारों में ही कहा कि अब कांग्रेस को 'जेल के पंछी'भी नहीं बचा पाएंगे। कांग्रेस जो कोशिश कर रही है उसमें वह सफल नहीं होगी। 

उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को यहां से लड़ाने का फैसला इसलिए किया गया है, क्योंकि उप्र में सबसे पिछड़ा जिला अमेठी है। अमेठी से ही अब बदलाव की बयार बहेगी। मोदी ने कहा, "आप लोग अमेठी से कमल भेजिए। 60 महीने के भीतर अमेठी की रूपरेखा बदल दूंगा।"उन्होंने अपने भाषण के दौरान गांधी परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस मुलायम सिंह का समर्थन लेती है, लेकिन जब बात अमेठी के विकास की आती है तो वे यह दुहाई देते हैं कि राज्य सरकार तो काम ही नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सोनिया गांधी अगर चाहेंगी तो मुलायम सिंह यादव जी उनका समर्थन नहीं करेंगे। सच तो यह है कि कांग्रेस के गांधी खानदान में अमेठी के विकास का कोई सपना ही नहीं है।"मोदी ने कहा कि विरोधी हमेशा ही गुजरात मॉडल पर सवाल खड़ा करते हैं लेकिन कभी उन्होंने इस बात का जवाब क्यों नहीं दिया कि अमेठी का विकास क्यों नहीं हुआ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>