भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि निचले वर्ग से होने की वजह से उनकी राजनीति को नीचा माना जा रहा है। प्रियंका ने सोमवार को एक जनसभा में कहा था कि भाजपा उनके 'शहीद'पिता पर नीच राजनीति कर रही है। भाजपा नेता ने ट्विटर पर बिना किसी का नाम लिए कहा, "सामाजिक रूप से निचले वर्ग से आया हूं, इसलिए उन लोगों के लिए मेरी राजनीति नीच राजनीति ही होगी।"
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "हो सकता है कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता हो, पर निचली जातियों के त्याग, बलिदान और पुरुषार्थ की देश को इस ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका है।"उन्होंने कहा, "इस नीच राजनीति की ऊंचाई पिछले 60 सालों के कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से भारत को मुक्त कर भारत मां के कोटि कोटि जन के आंसू पोंछेगी।"
गौरतलब है कि प्रियंका ने सोमवार को अमेठी में अपने भाषण के दौरान भाजपा पर उनके 'शहीद'पिता राजीव गांधी के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस संसदीय सीट की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। प्रियंका ने कहा था, "इन्होंने अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है, अमेठी की जनता इस हरकत को कभी माफ नहीं करेगी। इनकी नीच राजनीति का जवाब मेरे बूथ के कार्यकर्ता देंगे। अमेठी के एक-एक बूथ से जवाब आएगा।"मोदी ने अपने भाषण में गांधी परिवार पर हमला करते हुए कांग्रेस पर घमंडी होने का आरोप लगाया था।