झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने मंगलवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी को बर्खास्त कर दिया। लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के खिलाफ काम करने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें हटाने की सिफारिश की थी। एक अधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री ने मरांडी को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को बर्खास्त करने संबंधी फाइल अहमद को सोमवार रात भेजी गई थी।"
मरांडी झामुमो के वरिष्ठ नेता हैं। सोरेन राज्य में झामुमो नीत गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। मरांडी को बर्खास्त करने का फैसला लोकसभा चुनाव में पार्टी हितों के खिलाफ काम करने के आधार पर लिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मरांडी ने अपने समर्थकों से दुमका क्षेत्र में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन और राजमहल से विजय हसंदा की हार सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
मरांडी राजमहल से अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे। लेकिन उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने पार्टी में विद्रोह कर दिया। बर्खास्त करने के पहले मरांडी ने संवाददाताओं से कहा था, "मैं झामुमो के संस्थापक सदस्यों में से एक हूं। यदि पार्टी मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करती है तो यह सहज कल्पना की जा सकती है कि पार्टी का क्या होगा। उन्हें पहले मुझे बर्खास्त कर लेने दीजिए और फिर मैं अपने अगले कदम की घोषणा करूंगा।"