Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 मई)

$
0
0
एक वर्ष के विकास के दम पर लोकसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस

anurag thakur
ऊना,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)।  पिछले एक वर्ष में कांग्रेस सरकार ने विकास के जो नए आयाम स्थापित किए हैं। कांग्रेस उन विकास कार्यों के दम पर लोकसभा चुनावों को फतह करेगी। ऊना कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के प्रत्याशी एवं बर्तमान हाईप्रोफाइल सांसद अनुराग ठाकुर पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी का गुणगान करने से उन्हें लोग अब दोबारा गलती से सांसद नहीं बनाएंगे। अनुराग ठाकुर को क्रिकेट की दुनिया में मस्त रहने का काफी शौक है। विकास कार्य करना उनके वश की बात नहीं है। ऐसे में अब उन्हें लोग संसद नहीं क्रिकेट प्लेरों की चाकरी करने के लिए भेजेंगे।  ऊना कांग्रेस के नेताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, व्लाक अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, सतपाल राईजादा, सुरेखा देवी, सोनिया राणा, विजय डोगरा व जगत राम शर्मा का कहना है कांग्रेस विकास के नाम पर लोगों से वोट मांग रही है। लेकिन भाजपा ने मोदी को ऐसा हऊआ बनाया हुआ है कि उन्हें अब मोदी के सिवाय कुछ नजर नहीं नहीं आता है। उन्होंने कहा कि हाईप्रोफाइल सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी उपलव्धियों को गिनवाएं। उनके अनुसार अनुराग ठाकुर ने वैसे विकास के काफी कार्य किए। जिनमें से उन्होंने अपने साथ-साथ रिश्तेदारों को भी खूब मालामाल किया। सता में रहते दोनों बाप बेटे ने प्रदेश के सरकारी खजाने को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने विकास के लिए हर नियमों को तोडऩा भी एक शान समझा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बर्तमान सांसद को अब कांग्रेस प्रत्याशी से इतना खतरा हो गया है कि वह अपनी उपलव्धियों को बताने की बजाए मोदी का ही नाम जप रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस सांसद ने अपनी क्षेत्र की पिछले सात सालों से अनदेखी की है तो पराए लोग कब हमीरपुर के लोगों के हितों की पैरवी करेंगे। हाईप्रोफाइल सांसद ने हिमाचल के क्रिकेट खिलाडिय़ों से भी छल किया है। हमेशा हिमाचल की टीम में अपनी तरह हाईप्रोफाइल जालांधर के खिलाडिय़ों को खिलाकर मोटी कमाई की है। उन्होंने कहा कि अब हमीरपुर में भाजपा का एक छत्र राज नहीं होगा। इन लोकसभा चुनावों में भी भाजपा विकटें ठीक उसी तरह उखडेंगी जिस तरह से विधानसभा चुनावों में उखड़ी थी। उन्होंने कहा कि अब बर्तमान हाईप्रोफाईल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री को सपनों में राजेंद्र राणा ही दिख रहे हैं। 

भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है

हमीरपुर,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)।    सैनिकों के सम्मान की बात करने वाली भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है। यह बात कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने कही। यही नहीं जब भी सैनिकों के सम्मान की बात भाजपा करती है तो शहीदों के फोटो लगाने के बजाए अपने फोटो चस्पां देकर ओछी राजनीति का परिचय देते है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में होना तो यह चाहिए कि उसी फोटो में चार से छह शहीद सैनिकों के फोटो लगाऐं जाए, लेकिन भाजपा इससे उल्ट शहीदों के नाम पर भी अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि बिझड़ के गांव बरोटी में जब सैनिक दीपचंद राणा शहादत को प्राप्त हुए तो उसके घर इनका कोई भी नुमायंदा नहीं आया। उन्होंने कहा कि भाजपा को याद होना चाहिए कि वन रैंक वन पैंशन का पर केवल कांग्रेस ने ही फैसला लेकर पूर्व सैनिकों के हितों की बात की है। उन्होंने कहा कि जब वीकेसिंह सेनाध्यक्ष थे तब अपनी एक साल अतिरिक्त नौकरी बढ़ाने के चक्कर में लगे रहे। उन्होंने वो समय केवल अपनी समस्याएं उठाने में लगा दिया। उस समय वे सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं को उठाते तो इस समय कुछ और ही होता। उन्होंने कहा कि 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने विधवा पैंशन शुरू की। पूर्व सैनिक के घर में डिपेंडट विधवा लडक़ी को छठे वेतन आयोग में जनवरी 2006 से पेंशन शुरू करवाने का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2012 से विधवाओं को पेंशन देने का प्रावधान किया गया, जिसे करीब दो माह पहले प्रदेश सरकार ने भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में इसीएचएस की सुविधा को भी कांग्रेस प्रदेश में लाई और 2010 के दूसरे चरण में प्रदेश में अन्य ग्याहर इसीएचएस भी खोले जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही वर्ष सीएसडी से 12.3 प्रतिशत वैट कम कर सैनिकों को कैंटीन से सस्ता सामान लकनक की सौगात दी है। इस निर्णय से अब सैनिकों को केवल दो प्रतिशत वैट ही देने पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए 15 प्रतिशत का आरक्षण भी कांग्रेस की ही देन है। इसके अलावा जेबीटी एवं बीएड में भी 15 प्रतिशत कक्षाओं में आरक्षण कांग्रेस ने ही दिलवाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबांन में झांके तब सैनिकों के हितों के बारे में बात करे।  

प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित
  • पीएनबी आरसेटी दोसडक़ा देगा युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण 

हमीरपुर,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)। महिला मंडल भवन मैड़ में साफ्ट टवायज मेकिंग के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हो गया। जिसका आयोजन पीएनबी आरसेटी ने किया। इसमें 20 युवतियों ने भाग लिया। जिसमें अधिकतर गरीब परिवारों की थीं। संस्थान के निदेशक रियाल ने बताया कि युवा पीढ़ी स्वरोजगार अपनाकर ही बेरोजगारी को दूर भगा सकती है। सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी मिलना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार व बैंक के मुख्य कार्यालय से निर्देश आए हैं कि अब प्रशिक्षणों का आयोजन आरसेटी के परिसर में ही करना होगा और ऑन लोकेशन कार्यक्रम नहीं चलाए जाने चाहिए। इसलिए उन्होंने जिला के सभी सरकारी विभागों विशेषकर खंड विकास अधिकारी, जिला प्रयोजना अधिकारी, पंचायत प्रधान व पंचायत सचिवों से अनुरोध किया है कि वे पात्र युवकों को उनकी इच्छा अनुसार चयनित प्रशिक्षण के लिए नामांकित करें। आरसेटी ऐसे युवकों की एक सूची बना लेगा और उसी ढंग से नियमित तौर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उनको बुलाया जाएगा। उन्होंने सूचित किया कि 8 मई 2014 से आरसेटी दोसडक़ा में ब्यूटि पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है, जिसमें 13 युवकों ने आवेदन किया है। हम आह्वान करते हैं कि जिले से और युवा भी इसके लिए आवेदन करें, ताकि प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 20 से 30 तक हो जाए। इस कार्यक्रम के बाद 25 मई से मोबाइल रिपेयरिंग पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन सारे जिले से वांछित हैं। युवाओं को आने जाने का बस किराया और दोपहर का भोजन दिया जाएगा। जब तक संस्थान में रहने की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक बस किराया हर रोज दिया जाएगा। रहने की व्यवस्था का प्रबंध करने की कोशिश की जा रही है ताकि प्रशिक्षण सही ढंग से चलाया जा सके।

मतदान सम्पन्न करवाने के  लिये जिला में कुल 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये

हमीरपुर,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव- 2014 तथा विधान सभा सुजानपुर उप-चुनाव  को सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न करवाने के  लिये जिला में कुल 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिसमें 2272 कर्मचारी और 148 माईक्रो पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में पांचों विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया हैं। भोरंज विधान सभा क्षेत्र में रावमापा भरेड़ी, सुजानपुर में रावमापा सुजानपुर, हमीरपुर में रावमापा डिडवीं (ईस्ट), बड़सर में रावमापा जौडे अम्ब तथा नादौन में रावमापा नादौन में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि  जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्र में होने वाले लोक सभा तथा उप चुनाव सुजानपुर के लिये पीठासीन अधिकारी , सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी (पोलिंग पार्टियां) मतदान सामग्री तथा इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सहित और मतदान प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिये सुरक्षा कर्मियों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई हैं और मतदान केन्द्र स्थापित कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र भोरंज, हमीरपुर, बड़सर , नादौन में 415 मतदान केन्द्रों में कुल 1660 कर्मचारी तैनात किये गये है जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 4 कर्मचारी (पीठासीन अधिकारी , सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी) नियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर में लोक सभा और विधान सभा उप-चुनाव होने के कारण 102 मतदान केन्द्रों पर 6-6 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में  56 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा 98 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं जबकि 363 सामान्य मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।  उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा संवेदनशील और सामान्य मतदान केन्द्रों पर पैरा मिल्टरी बल तथा पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>